जिले में स्थापित होंगे 41 नवीन उद्योग, 242 करोड़ का होगा पूंजी निवेश
सतना | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने गुरूवार को प्रदेशभर के 1891 सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमों का राज्य स्तरीय कार्यक्रम से शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में सतना जिले के 11 करोड़ 44 लाख रुपए के निवेश वाले 3 उद्यम इकाईयों का भी लोकार्पण किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सतना जिले के तीन उद्यम इकाइयों का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। जिले में आगामी एक वर्ष में 41 नवीन उद्योग स्थापित होने जा रहे हैं। इन उद्योगों में 242 करोड़ रुपए का निवेश होगा तथा 1593 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।
मिंटो हॉल भोपाल के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण सतना जिले के टाउन हॉल में देखा और सुना गया। इस मौके पर कलेक्टर अजय कटेसरिया, फेडरेशन आॅफ म.प्र. चेंबर आॅफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष गोपी गेलानी, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, महाप्रबंधक उद्योग आरके सिंह सहित जिले के उद्यमी एवं नव-उद्यमी उपस्थित रहे।
सतना की मुस्कान से सीएम ने किया सीधा संवाद
सतना जिले की तीन उद्यम इकाईयों मे. भविष्य इण्डस्ट्रीज एलएलपी (डिटर्जेंट पाउडर निर्माण), मे. सक्षम इण्डस्ट्रीज (चावल, ब्रान भूसी निर्माण) और मे. डिवाइन इण्डस्ट्रीज (पास्ता, ब्रेड रस्क निर्माण) की इकाईयों का लोकार्पण किया। 11 करोड़ 44 लाख रुपए लागत की तीनों उद्यम इकाईयों से 64 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से सतना की कु. मुस्कान रावलानी से सीधा संवाद किया।
पांच माह में 6 नवीन इकाइयां स्थापित
महाप्रबंधक उद्योग आरके सिंह ने बताया कि जिले में नवंबर 20 से मार्च 2021 तक 6 नवीन इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं। जिनमें 24 करोड़ का निवेश हुआ है। इन इकाइयों से जिले के 201 व्यक्तियों को रोजगार मिला है। मुख्यमंत्री ने जिले की तीन इकाइयों का लोकार्पण किया है। जिसमें 11 करोड़ 44 लाख का पूंजी निवेश होकर 64 लोगों को रोजगार दिया गया है।
आगामी कार्य योजना में बताया गया कि जिले में 6 अन्य इकाइयों द्वारा भूमि प्रबंधन एवं वित्त संयोजन किया जा चुका है। जिससे आगामी 3 माह के भीतर 41 करोड़ 55 लाख रुपए पूंजी निवेश से कार्य प्रारंभ होगा तथा 185 लोगों को रोजगार दिया जाएगा। शेष 26 इकाईयों द्वारा एक वर्ष के भीतर उत्पादन प्रारंभ कर दिया जाएगा। इन 26 इकाइयों ने 164 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा तथा 1143 लोगों को रोजगार मिलेगा।