साढ़े 10 हजार हेल्थ वर्कर को लगाई जाएगी वैक्सीन
रीवा | कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन का खाका तैयार कर लिया है। शुरुआती चरण में रीवा एवं शहडोल संभाग के साढ़े 10 हजार हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन रखने के लिए जिला एवं सीएचसी (समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) स्तर पर कोल्ड स्टोर डेबलप किया गया है। वैक्सीनेशन करने वाले हेल्थ वर्करों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। अब केवल वैक्सीन आने का इंतजार किया जा रहा है।
कोरोना की आक्सफोर्ड वैक्सीन कोविशील्ड को मंजूरी मिलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन यान टीकाकरण की तैयारी में जुट गया है। केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देश पर तैयारी की जा रही हैं। रीवा एवं शहडोल संभाग में भी तैयारी करीब-करीब पूरी हो चुकी है। कोरोना की वैक्सीन को स्टोर करने के लिए कोल्ड स्टोर तैयार कर लिया गया है।
इसके लिए सरकार ने 40 डी-फ्रीजर उपलब्ध कराया है। टीकाकरण किस तरह से किया जाना है, इसके लिए स्वास्थ्य महकमें को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। रीवा एवं शहडोल संभाग में करीब 10 हजार 5 सौ हेल्थ वर्करों की सूची तैयार की गई है। इनका रजिस्ट्रेशन भी पोर्टल पर किया जा चुका है। जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोल्ड स्टोर बनाया गया है, जहां पर कोरोना की वैक्सीन को रखा जाएगा। यहीं से टीकाकरण भी किया जाएगा।
करीब एक माह का लग सकता है समय
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो वैक्सीनेशन के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। रीवा एवं शहडोल संभाग के सातों जिलों में कोल्ड स्टोर बना लिए गए हैं। यहां पर नए डी-फ्रीजर भी लगाए जा चुके हैं। अब वैक्सीन आने का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि इसमें करीब एक माह का समय लग सकता है।
दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर को लगेगा टीका
बताया जा रहा है कि टीकाकरण के शुरुआती चरण में हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्करों को शामिल किया गया है। जिसमें पुलिस, शिक्षक, सफाई कर्मचारी आदि शामिल होंगे। दूसरा दौर पूरा होने के बाद तीसरा चरण चलेगा। जिसमें 50 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को शामिल किया गया है। चरण बद्ध तरीके से टीकाकरण का काम पूरा किया जाएगा।
चुनाव के मतदान की तर्ज पर वैक्सीनेशन किया जाना है। इसके लिए लोगों को 3 चरणों से गुजरना होगा। वेटिंग एरिया में पहले वेरिफिकेशन होगा, दस्तावेज की जांच होगी। यहां हाथ सैनिटाइज कराए जाएंगे। मास्क आदि की जांच होगी। एक हेल्थ केयर वर्कर यह सब जांच करेगा। इसके बाद वैक्सीनेशन रूम में भेजा जाएगा। जहां पर दो हेल्थ केयर वर्कर रहेंगे। आपको टीका लगाया जाएगा। इसके साथ ही कोविड एप पर भी इंट्री कर दी जाएगी। अंत में आब्जर्वेशन एरिया में भेजा जाएगा। इस एरिया में एक हेल्थ केयर वर्कर आप पर आधे घंटे तक नजर रखेगा। कोई साइड इफेक्ट होंगे तो वहीं पता चल जाएगा। टीका लगने का भी एक मैसेज आपके मोबाइल में आएगा। इसमें दूसरे डोज के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी शासन की गाइड लाइन के अनुसार पूरी कर ली गई है। जिला अस्पताल एवं सीएचसी को कोल्ड चेन प्वाइंट बनाया गया है। कुछ पीएचसी को भी चयनित किया गया है। वैक्सीनेशन के लिए हेल्थ वर्करों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। शुरुआती चरण में रीवा एवं शहडोल संभाग के साढ़े 10 हजार हेल्थ वर्करों को टीकाकरण के लिए चयनित किया गया है। वैक्सीन आते ही टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।
डॉ. एनपी पाठक, उप संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रीवा