बनेंगे दो और बस स्टैंड, पांच तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण
सतना | शहर के पांच वर्षीय विकास का प्लान करीब-करीब नगर निगम ने तैयार कर लिया है। इस प्लान को अंतिम रूप देने से पहले जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्ध नागरिकों के साथ प्लान पर चर्चा के तहत शनिवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में सांसद गणेश सिंह के साथ लगभग सवा दो घंटे तक पांच वर्षीय प्लान पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मंथन किया। पांच वर्षीय प्लान में शहर के पांच तालाबों के जहां सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव है वहीं शहर के भीतर वाहन के दबाव व ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए दो और बस स्टैंड बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
बताया जाता है कि कोठी रोड और मैहर बाईपास में जहां बस स्टैंड प्रस्तावित है वहीं शहर के नारायण तालाब, बगहा, संतोषी माता, जगतदेव तालाब एवं धवारी तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, और तो और जगतदेव तालाब को रीवा के रानी तालाब की तरह विकसित किए जाने का प्लान है। इसी तरह विरासत को संरक्षित करने की पहल करते हुए व्यंकटेश मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने का भी प्लान तैयार किया गया है।
पुराने फ्लाईओवर से नजीराबाद तक बने एक और फ्लाईओवर
शहर विकास के पांच वर्षीय प्लान के मंथन के लिए स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान सांसद गणेश सिंह ने वैसे तो शहर के विकास से जुड़े कई प्रस्ताव दिए। इनमें से कई प्रस्ताव निगम ने पहले ही तैयार कर रखे थे लेकिन बैठक के दौरान सांसद ने स्टेशन रोड में वाहनों के बढते दबाव और बाजार की भीड़ को कम करने के लिए पुराने प्लाई ओवर से लेकर स्टेशन रोड होते हुए नजीराबाद तक एक और फ्लाई ओवर बनाए जाने का सुझाव दिया। इस पर उन्हें बताया गया कि पूर्व में यह प्रस्ताव आया था लेकिन जगह कम होने के कारण प्रस्ताव को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। इस पर सांसद ने रेलवे लाइन के किनारे- किनारे प्लाईओर का प्रस्ताव तैयार करने की बात कही।
शिफ्ट करें एमएलबी स्कूल
सांसद ने बैठक के दौरान रिडेंसीफिकेशन योजना के तहत पीडब्लयूडी और कृषि यांत्रिकी कार्यालय सिविल लाइन को विकसित किए जाने के साथ ही शहर के भीड़- भीड़ वाले इलाके से एमएलबी स्कूल को शिफ्ट किए जाने का सुझाव सांसद गणेश सिंह ने दिया। सांसद ने इसके लिए सुझाव दिया कि कवरराम टॉकीज के सामने की जमीन का विवाद सुलझा कर यहां एमएलबी स्कूल को शिफ्ट किया जाए।
चार स्थानों पर आॅडिटोरियम व बनेगा मॉल
पांच वर्षीय प्लान में शहर के चार ऐसे स्थान भी शामिल किए गए हैं जिन्हें रिडेंसीफिकेशन के तहत नगर निगम को दिया जाएगा और नगर निगम इन स्थानों पर आॅडिटोरियम व शॉपिंग मॉल बनाएगा। बताया जाता है कि कृषि यांत्रिकी कार्यालय सिविल लाइन, विश्वासराव सब्जी मंडी की जमीन, पीडब्लयूडी कार्यालय और पुराना पॉलटेक्निक कॉलेज, नगर निगम को दिया जाएगा। निगम यहां शॉपिंग मॉल व अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को अंजाम देगा।
ये रहे मौजूद
बैठक में सांसद गणेश सिंह के अलावा कलेक्टर व नगर निगम के प्रशासक अजय कटेसरिया, नगर निगम आयुक्त अमनबीर सिंह बैस, उपायुक्त वित्त नगर निगम भूपेन्द्र देव परमार, ईई अरुण तिवारी एवं एई आरपी सिंह मौजूद रहे।