शांति समिति की बैठक: घरों में ही होली खेलें और मनाएं त्यौहार
सतना | कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में संपन्न जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मेरा परिवार-मेरा त्यौहार की तर्ज पर होली और शबेरात का त्यौहार मनाने की अपील की गई है। शांति समिति की बैठक में जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि होलिका दहन रात्रि 10 बजे तक कर लिया जाये।
होलिका दहन स्थल और होली खेलते समय कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाये तथा होलिका दहन का स्वरूप सीमित रखा जाये। त्यौहार के दौरान सामूहिक धुरेड़ी या रंगपंचमी पर सामूहिक स्वरूप के बजाय मेरा परिवार-मेरा त्यौहार की तर्ज पर घरों में ही होली खेलें और त्यौहार मनायें। कलेक्टर श्री कटेसरिया ने कहा कि मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा अभियान के तहत भी मास्क लगाना जरूरी है। बाजारों में त्यौहार के अवसर पर अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचें और वाहनों से त्यौहार के दिन आवश्यक कार्य से ही निकलें।
ये रहे मौजूद
शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह, संयुक्त कलेक्टर एच के धुर्वे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक अवधिया, जिला आबकारी अधिकारी विजय सिंह सोलंकी, तहसीलदार बीके मिश्रा, टीआई अर्चना द्विवेदी, जिला आपूर्ति अधिकारी केके सिंह सहित शांति समिति के सदस्य कुदरत उल्ला बेग, विजय तिवारी, अशोक गुप्ता, सागर गुप्ता, विष्णु गुप्ता भी उपस्थित रहे।
शहर में पैदल घूमे अफसर व जनप्रतिनिधि दिलाया कोरोना से लडऩे का संकल्प
कोरोना संक्रमण से बचाव, सर्तकता एवं सावधानियों की याद दिलाने ‘दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी’ का संदेश लेकर निकले जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अफसरों ने मंगलवार को प्रात: 11 बजे शहर के पन्नीलाल चौक से पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने बाजार में पैदल चलकर दुकानों और सड़को पर पाये जाने वाले बिना मास्क के राहगीरों एवं ग्राहकों को स्वयं मास्क लगाये तथा बिना मास्क घर से बाहर नही निकलने की समझाईस दी।
बजा सायरन, लिया कोविड एसओपी के पालन का संकल्प
मंगलवार को ठीक प्रात: 11 बजे सायरन बजते ही पन्नीलाल चौक में विधायक नारायण त्रिपाठी, कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त तन्वी हुड्डा, जिला आपदा प्रबंधन समूह के सदस्य योगेश ताम्रकार की अगुवाई में सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यापारियों एवं आम नागरिकों ने दो मिनट मौन रहकर मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी रखने का संकल्प लिया। इस दौरान मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि यह शरीर स्वस्थ और सुरक्षित रहे, इसके लिये प्रदेश सरकार की कोरोना से बचाव की मुहिम में सहयोग करें।
शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और जिला आपदा संकट समूह के सदस्य योगेश ताम्रकार ने कहा कि कोरोना से बचाव के प्रोटोकाल का पालन करें और पालन करने के लिये दूसरों को भी प्रेरित करें।बाजार भ्रमण के दौरान दुकानदारों एवं व्यापारियों से ग्राहकों एवं कर्मचारियों को मास्क को अनिवार्यत: अपनाने और सोशल डिस्टेंस के लिये दुकानों के बाहर गोले बनाने के लिये प्रेरित किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने भ्रमण के दौरान अपने हांथो से लोगो को मास्क पहनाये और उसे हमेशा लगाये रखने की समझाइस दी।