ट्रक ने स्कूटी सवार छात्र-छात्रा को रौंदा, लगी आग
रीवा | विश्वविद्यालय बाईपास में शनिवार की दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। स्कूटी सवार छात्र-छात्रा को बेलगाम ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई। इस दौरान ट्रक में आग भी लग गई। आक्रोशित लोगों ने ट्रक पर पथराव भी किया है। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। लोगों को शांत कराते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दमकल के माध्यम से ट्रक में लगी आग को बुझाया गया। इस दौरान करीब दो घंटे तक नेशनल हाइवे में यातायात थमा रहा।
शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बायपास में स्कूटी सवार छात्र-छात्रा को पीछे से बेलगाम ट्रक ने ठोकर मार दिया। इस दौरान छात्रा स्कूटी से उछल कर दूर जा गिरी, जबकि छात्र स्कूटी सहित ट्रक के नीचे फंस गया और कई मीटर तक घसीटता चला गया। इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। ट्रक में जमकर पथराव किया गया। खबर है कि स्थानीय लोगों ने ट्रक में आग भी लगा दिया, जिससे ट्रक धू-धू करके जलने लगा।
सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने दोनों शव को पंचनामा के बाद कब्जे में लिया। इस दौरान मृतकों की पहचान रंजना तिवारी पुत्री मनोज तिवारी 20 वर्ष निवासी जोधपुर थाना नईगढ़ी हाल मुकाम कोष्ठा एवं विवेक पाण्डेय पुत्र प्रमोद पाण्डेय 15 वर्ष निवासी आनंद नगर बोदाबाग के रूप में की गई। मृतकों के परिजनों के आने पर उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। इसके बाद पुलिस ने आम लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। तत्पश्चात ट्रक में लगी आग को बुझाया गया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नेशनल हाइवे से जाम खुल सका।
दमकल ने पाया आग पर काबू
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक में आग भड़क गई थी। हालांकि कुछ लोगों ने बताया कि आक्रोशित लोगों ने आग लगाया है। बहरहाल आग लगने की वजह से ट्रक धू-धू करके जलने लगा। जिससे नेशनल हाइवे में जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल वाहन को बुलाया था। जिसके माध्यम से आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग बुझाने में करीब दो घंटे का समय लग गया।
तब तक ट्रक पूरी तरह से जल चुका था।मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया था। इस दौरान ट्रक में पथराव भी किया गया और जाम लगाने का प्रयास किया गया। खबर लगते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर विश्वविद्यालय, कोतवाली एवं चोरहटा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए थे। इसके अलावा यातायात पुलिस भी पहुंची थी। लोगों को शांत कराया गया और जाम खुलवाया गया।
विश्वविद्यालय बाईपास में स्कूटी सवार छात्र-छात्राओं को ट्रक ने कुचल दिया है, जिसमें दोनों की मौत हो गई है। हादसे के बाद ट्रक में आग भी लग गई थी। जिसे दमकल के माध्यम से बुझाया गया है। दोनों शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शिवकुमार वर्मा, एएसपी रीवा