रीवा में 38 सौ स्कूलें हैं सिर्फ 2 हजार ही दर्ज करा रहीं उपस्थिति

रीवा। आॅनलाइन स्टूडेंट अटेंडेंशन सिस्टम स्कूलों की पोल खोल रहा है। एसएएस के मामले में रीवा की हालत सबसे खराब है। रीवा में माध्यमिक और प्रायमरी स्कूलों की संख्या 3851 हैं, लेकिन इसमें से सिर्फ 2064 स्कूलें ही छात्रों की उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। लाख कोशिशों के बाद भी एसएएस में प्रोग्रेस दर्ज नहीं हो रही है। 

ज्ञात हो कि स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए एम शिक्षा मित्र एप लागू किया था। एम शिक्षा मित्र एप के जरिए शिक्षकों को अटेंडेंस देना था। इस एप का जमकर विरोध हुआ। शिक्षकों के सिर से तो आॅनलाइन अटेंडेंशन की व्यवस्था हटा दी गई, लेकिन इसे छात्रों पर जरूर लाद दिया गया। माध्यमिक और प्रायमरी स्कूलों के छात्रों के लिए स्टूडेंट अटेंडेंस सिस्टम लागू कर दिया गया। इस आॅनलाइन व्यवस्था के जरिए सभी स्कूल शिक्षकों को छात्रों की जानकारी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए।

इसे स्कूलों में लागू तो किया गया, लेकिन सतप्रतिशत अमल में अभी भी नहीं आ पाया है। यही वजह है कि रीवा में दर्ज 38 सौ के करीब प्रायमरी और माध्यमिक स्कूलों में से सिर्फ 2 हजार स्कूलों के ही छात्रों की उपस्थिति एप के जरिए लग रही है। शेष स्कूलें आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने में रुचि ही नहीं दिखा रही है। सभी हेडमास्टर, प्राचार्यों को अल्टीमेटम भी जारी किया जा चुका है, फिर भी प्रोग्रेस नहीं बढ़ रही है। 23 जनवरी को रीवा की स्कूलों की एसएएस प्रोग्रेस प्रतिशत सिर्फ 54 फीसदी ही था। 

करने लगे हैं विरोध
एम शिक्षा मित्र की ही तरह एसएएस का भी विरोध शुरू हो गया है। इसके पीछे वजह छात्रों की आॅनलाइन उपस्थिति दर्ज कराना है। स्कूलों में छात्र पहुंच ही नहीं रहे हैं। इसकी पोल अब आनलाइन फीडिंग से खुल रही है। ऐसे में जिन प्राचार्यों ने बेहतर परीक्षा परिणाम देने की बात कही है, अब वह स्टूडेंट अटेंडेंस सिस्टम में फंस रहे हैं।

भोपाल लगी थी क्लास
स्टूडेंट अटेंडेंस सिस्टम को लागू कराने के लिए भोपाल में अधिकारियों को अल्टीमेटम भी जारी किया गया था। भोपाल में मंत्री से लेकर अधिकारियों ने जेडी, डीईओ और डीपीसी को बुलाया था। बैठक में योजनाओं की समीक्षा की गई थी। इसमें आनलाइन अटेंडेंस सिस्टम को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किए गए थे। इसे सभी स्कूलों में शत प्रतिशत लागू करने के निर्देश थे, पर इसमें शिक्षक और प्राचार्य ही अड़ंगा लगा रहे हैं।

एक सप्ताह में स्कूलों की एसएएस रिपोर्ट

दिनांक             उपस्थिति प्रतिशत
23 जनवरी              53.6
22 जनवरी             46.8
21 जनवरी             40.6
20 जनवरी             33.9
18 जनवरी             35.4
17 जनवरी             31.6
16 जनवरी             36.5

भोपाल में बैठक हुई थी। छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे। रीवा में प्रोग्रेस अच्छी नहीं है। छात्रों की उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही है। 
सुधीर कुमार बांडा, डीपीसी, जिला शिक्षा केन्द्र रीवा