चीन से आ रहे लहसुन का विरोध, किसानों के आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि एक तरफ तो सरकार किसानों को समर्थन मूल्य नहीं दे रही है, दूसरी तरफ चीन से होने वाली लहसुन की तस्करी पर रोक भी नहीं लग पा रही है, किसानों में भारी निराशा है। उन्होंने कहा कि चीन से अफगानिस्तान के रास्ते आने वाले भारी मात्रा में लहसुन पर रोक न लगाने की आलोचना की है। पटवारी ने कहा है 2014 में भारत सरकार ने चाइना लहसुन को अमानत और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताकर प्रतिबंधित किया है। पटवारी ने कहा कि ऐसी स्थिति में हजारों टन लहसुन का आना मध्य प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है, इस लहसुन के बारे में कहा गया है कि यह पेट में अल्सर और अनेक प्रकार की बीमारियों का कारण हो सकता है। उक्त लहसुन को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेचे जाने पर फटकार लगाई थी और सख्त टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में खासतौर से पश्चिम मध्य प्रदेश में किसान बहुत बड़े मात्रा में लहसुन की खेती करता है और चीन का यह लहसुन आने से लहसुन के दाम 50 प्रतिशत तक गिर गए जिसके कारण मध्य प्रदेश के किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है। हजारों किसान सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं।