स्कूलों में पर्याप्त बिजली की व्यवस्था की जाए
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश
भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पर्याप्त बिजली की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं। विभाग द्वारा प्रदेश में सर्दी के मौसम को देखते हुए यह निर्देश दिए हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग ने ठंड के मद्देनजर सरकारी स्कूलों में बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि स्कूलों में रोशनी की व्यवस्था नहीं है, जिससे ठंड में विद्युत व्यवस्था बाधित होने पर कमरे में अंधेरा छा जाता है और पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न होता है। ऐसे में अब विभाग ने बिजली की व्यवस्था करने का आदेश जारी किया है। लोक शिक्षण संचालनालय ने माना कि स्कूलों में रोशनी की व्यवस्था नहीं है। प्रदेश के 7 हजार 125 सरकारी स्कूलों में रोशनी की व्यवस्था नहीं है। सर्दी के मौसम में दरवाजे खिड़की बंद करने के बाद स्कूल के कमरों में अंधेरा फैल जाता है। विभाग ने हर विकासखंड को 20 हजार रुपए देकर बिजली की व्यवस्था करने के लिए निर्देश हैं। साथ ही कहा कि कक्षा में पर्याप्त रोशनी के लिए कम से कम से कम चार एलईडी या ट्यूबलाइट की व्यवस्था रखें।
गौरतलब है कि सर्दी के मौसम को देखते हुए विभाग ने यह कदम उठाया है। विभाग का मानना है कि तेज सर्दी में कमरों के दरबाजे और खिड़कियां बंद किए जाने के चलते रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो पाती है। इससे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।