नए शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही पढ़ा सकेंगे अतिथि शिक्षक
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के अनुसार प्रदेश के अतिथि शिक्षक लंबे समय से मांग कर रहे थे कि उन्हें नया शिक्षण सत्र प्रारंभ होने के साथ ही उन्हें पढ़ाने का मौका दिया जाए। इसलिए उनकी इस मांग को ध्यान में रखते हुए इस बार का चार्ट अप्रैल में ही बना दिया जाएगा। आपको बता दें स्कूलों में नया सत्र करीब करीब 20 जून से शुरू होता है। ऐसे में ड्यूटी चार्ट जुलाई में तैयार होता था और अगस्त तक ड्यूटी लगाई जाती थी। उन्हें अगले सत्र तक के लिए पढ़ाने के लिए करीब 8 महीने स्कूलों में पढ़ाने का मौका मिलता था, लेकिन अब अप्रैल में ही यानी दो महीने पहले ही ड्यूटी चार्ट तैयार हो जाने पर उन्हें करीब 2 से ढ़ाई महीने ज्यादा पढ़ाने का मौका मिल जाएगा।
शिक्षा विभाग के इस फैसले के चलते यदि ड्यूटी चार्ट पहले तैयार हो जाता है तो उन्हें 3 महीने पहले ही पता चल जाएगा, कि उन्हें किस विषय पर पढ़ाना है। इससे फायदा ये होगा स्कूलों में पढ़ाने के लिए अतिथि शिक्षकों को पहले से पता होगा कि उन्हें पढ़ाना क्या हैं। गौरतलब है पहले चार्ट तय होने से लेकर पढ़ाने जाने तक में अगस्त और कई बार सितंबर माह तक का समय लग जाता था।