छात्र भी माने परीक्षा जिंदगी नहीं, एक पड़ाव: PM

सतना। उधर दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी परीक्षा पे चर्चा कर रहे थे और इधर सतना के विद्यार्थी उन टिप्स को संकल्प के रुप में ले रहे थे। सोमवार को पीएम की चर्चा का कार्यक्रम स्कूलों में किया गया है। यहां एक्सीलेंस व्यंकट स्कूल में छात्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बहुत सारी बातें बताई हैं लेकिन उनकी यह बात कि एग्जामिनेशन जिंदगी नहीं, सिर्फ एक पड़ाव है, बेहद अच्छी लगी।

छात्रों ने इसपर भी जोर दिया कि प्रधानमंत्री ने जो बातें बताई उनका असर भले आज न हो लेकिन दूरगामी परिणाम होगा। टीवी पर टकटकी लगाए विद्यार्थियों ने कहा, यह बात भी जरूरी हैं और सोचना चाहिए कि जीवन का टर्निंग प्वाइंट अंक नहीं तय कर सकते हैं। इससे आगे भी जिंदगी है। क्योंकि किताबों और बुजुर्गों ने बताया है कि जीवन संघर्षों में ही तप कर ही महान बना है। 

गुरू मंत्र 

निबंध में कोटेशन का उपयोग करें विद्यार्थी 
अंग्रेजी विषय में निबंध आता है इसमें विद्यार्थी पारंपरिक तरीके अपनाता है लेकिन कोटेशनों के माध्यम से अगर वह निबंध लिखे तो गणित जैसे मार्क्स मिलते हैं। इसके अलावा बहुत सारे विद्यार्थी दो-दो नंबर के प्रश्नों को करने में हिचकिचाते हैं। ये नंबर बढ़ाने में मदद करते हैं इनके उत्तर कई बार एक या दो शब्दों में भी होते हैं। और अक्सर आते रहते हैं। इसलिए इन पर भी फोकस करना चाहिए। जरुरी बात तो यह  भी है कि पत्र कोई भी हो फार्मेट में होना चाहिए। इसी के नंबर मिलते हैं। 
डॉ. उदय चतुर्वेदी, अंग्रेजी एक्सपर्ट 

निबंध में कोटेशन का उपयोग करें विद्यार्थी 
अंग्रेजी विषय में निबंध आता है इसमें विद्यार्थी पारंपरिक तरीके अपनाता है लेकिन कोटेशनों के माध्यम से अगर वह निबंध लिखे तो गणित जैसे मार्क्स मिलते हैं। इसके अलावा बहुत सारे विद्यार्थी दो-दो नंबर के प्रश्नों को करने में हिचकिचाते हैं। ये नंबर बढ़ाने में मदद करते हैं इनके उत्तर कई बार एक या दो शब्दों में भी होते हैं। और अक्सर आते रहते हैं। इसलिए इन पर भी फोकस करना चाहिए। जरुरी बात तो यह  भी है कि पत्र कोई भी हो फार्मेट में होना चाहिए। इसी के नंबर मिलते हैं। 
डॉ. उदय चतुर्वेदी, अंग्रेजी एक्सपर्ट 

मोदी मंत्र 
1. टेक्नोलॉजी केवल दोस्त, उसका गुलाम मत बनिए। 
2. जो हम सीखते हैं उसे रोजाना कसौटी पर कसें।
3. अपेक्षा पूरी न होने पर मूड आॅफ न करें।
4. सुबह या शाम को पढ़ना है। आप जिसमें कंफर्टेबल हों, वही करें।

प्रधानमंत्री ने जो भी कहा वह संकल्प है इसे पूरा करने की जिम्मेदारी हमारी है। मुझे उनकी हर बात अच्छी लगी है। यह मेरे अभी तो काम आएगी आगे भी चलकर जीवन के कार्यों में मार्ग दिखाएगी। 
सौरभ नामदेव, विद्यार्थी 

 मोदी जी ने बडे तरीके से हर बात समझाई है इस पर मैं विचार भी कर रहा हूं। प्रयास करुंगा कि उनकी हर बात को अंगीकार कर सकूं। परीक्षा के बारे में उन्होने जो कहा वह सत्य मैं इस पर मित्र मंडली के साथ भी चर्चा करूंगा। 
राजभान सिंह, विद्यार्थी