सीएम से मांगा मेडिकल और माइनिंग कॉलेज
सिंगरौली। मुख्यमंत्री कमलनाथ से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर समस्याओं को लेकर अवगत कराया। ज्ञापन में विस्थापितों को रोजगार मुहैया कराने, मेडिकल,माइनिंग, इंजीनियर कॉलेज की स्थापना, बैढ़न मुख्यालय को रेल मार्ग से जोडऩे, सिंगरौली में हवाई पट्टी का निर्माण सहित अन्य मांग की।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ला, रामगोपाल पाल, वरूण द्विवेदी, अर्जुन सिंह, श्याम बिहारी वैश्य व अन्य मौजूद थे। मुख्यमंत्री को बताया सिंगरौली क्षेत्र के विस्थापितों को कंपनियों द्वारा उचित दर पर मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। विस्थापितों व क्षेत्र के बेरोजगारों को समुचित रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं। उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाय।
ज्ञापन में स्वास्थ्य सुविधा के दृष्टिकोण से मेडिकल कॉलेज की स्थापना, उच्च तकनीकी शिक्षा के लिए माइनिंग, इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना, बैढ़न मुख्यालय को रेलमार्ग से जोड़े जाने व सिंगरौली में हवाई पट्टी का निर्माण कराये जाने, निमार्णाधीन सीधी-सिंगरौली एनएच-75 फोरलेन का कार्य पूर्ण कराने संबंधी मांग शामिल है। इसके अलावा परसौना,बैढ़न से शक्तिनगर,बीजापुर छग बायपास एवं सीधी-सिंगरौली मार्ग का निर्माण, नगर निगम क्षेत्र के माजन से नवजीवन विहार, स्टेडियम से जयंत एवं कचनी बैरियर से गनियारी पहुंच मार्ग का निर्माण एवं स्टेडियम चौक सेअम्बेडकर चौक तक फ्लाई ओव्हर का निर्माण कराया जाए।