कोरोना की जांच कराने गए युवक से मारपीट, बिना जांच थमाई रसीद
सतना | कोरोना की जांच कराने गए युवक का आरोप है कि, अमरपाटन अस्पताल के कोविड परीक्षण केंद्र में उसके साथ मारपीट की गई। अकिंत शर्मा पिता रामप्रकाश शर्मा के मुताबिक अस्पताल में उसका कोरोना परीक्षण नहीं किया गया और बिना परीक्षण के ही उसे जांच रसीद पकड़ा दी गई। अंकित का कहना है कि, उसका एक मित्र पुरानी बस्ती अमरपाटन में कोरोना पॉजिटिव निकला है इसलिए वह भी सेम्पल देना चाहता है, लेकिन, स्वास्थ्य अमले ने बिना सेंपल लिए ही रसीद पकड़ा दी। आपत्ति करने पर धक्का-मुक्की की गई और बाहर कर दिया गया। अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत उसने थाना, बीएमओ, सीएमएचओ और सीएम हेल्प लाइन में की है।
उसका यह भी आरोप है कि, जहां उसे थाना से भगा दिया गया वही बीएमओ और सीएमएचओ के यहां से भी केवल आश्वासन ही मिला है। अलबत्ता, सीएम हेल्प लाइन में शिकायत के बाद जरूर जवाब मिला कि उसका सेंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। अंकित ने जिस कर्मचारी पर आरोप लगया है उसका नाम बृजेश तिवारी बताया गया है। उनके जिम्मे ही जांच के लिए सेंपल लेने है। लेकिन उन्होंने सेंपल लेने से मना कर दिया।
बीएमओ को जानकारी देने पर उन्होंने उसी के पास जाने को कहा। बोले, जब आपका नंबर आएगा वो बुला लेंगे। लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद नाम पुकारा गया और बिना जांच पर्ची देकर चलता कर दिया। ऐसी ही पर्ची पहले वालों को भी दी गई। बिना सेंपल दी गई पर्ची की शिकायत पर बृजेश ने पर्ची वापस मांगी। कहा, पर्ची लौटाओ , सोमवार को रिपोर्ट मिलेगी सवाल है कि जब सेंपल ही नही लिया गया तो रिपोर्ट कैसी?