ग्राम एवं जनपद का आरक्षण 27 एवं 30 जनवरी को होगा फाइनल

रीवा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशों के अनुसार रीवा जिले की सभी ग्राम पंचायतों के वार्डों, सरपंच पद, जनपद पंचायत अध्यक्ष तथा जनपद पंचायत के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 27 एवं 30 जनवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय रीवा में की जायेगी। इस संबंध में कलेक्टर बसंत कुर्रे ने बताया कि जनपद पंचायत रीवा, सिरमौर, त्योंथर, मऊगंज, रायपुर कर्चुलियान, गंगेव, जवा, नईगढ़ी एवं हनुमना की सभी ग्राम पंचायतों वार्ड एवं सरपंच पद का आरक्षण 27 जनवरी को प्रात: 11 बजे से होगा।

उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत रीवा, सिरमौर, त्योंथर, मऊगंज एवं रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे से होगा जबकि जनपद पंचायत गंगेव, जवा, नईगढ़ी एवं हनुमना जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण 30 जनवरी को दोपहर 2 बजे से होगा। जनपद पंचायत रीवा, सिरमौर, त्योंथर, मऊगंज, रायपुर कर्चुलियान, गंगेव, जवा, नईगढ़ी एवं हनुमना के जनपद पंचायत अध्यक्ष पदों एवं जिला पंचायत के वार्डों का आरक्षण 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में होगा।

पंचायत राज संस्थाओं में आरक्षण की कार्यवाही संपन्न कराने के लिए जनपद पंचायत रीवा के लिए एसडीएम हुजूर, जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के लिए एसडीएम रायपुर कर्चुलियान, जनपद पंचायत गंगेव के लिए एसडीएम मनगवां तथा जनपद पंचायत मऊगंज के लिए एसडीएम मऊगंज को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है। जनपद पंचायत नईगढ़ी तथा जनपद पंचायत  हनुमना के लिए एसडीएम मऊगंज, जनपद पंचायत सिरमौर के लिए एसडीएम सिरमौर एवं जनपद पंचायत त्योंथर तथा जनपद पंचायत जवा के लिए एसडीएम त्योंथर को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है। इनकी सहायता के लिए संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तैनात रहेंगे। कलेक्टर ने शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया  तथा वैधानिक प्रावधानों के अनुरूप आरक्षण की कार्यवाही संपन्न करने के निर्देश दिये हैं।