प्रदेश में केवल रविवार को होगा लॉकडाउन चलती रहेंगी सभी आर्थिक गतिविधियां

भोपाल | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लॉकडाउन और कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ संडे का लॉकडाउन है। कोरोना की रोज समीक्षा कर रहे हैं। सभी तरह की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित नहीं होनी चाहिए। वह नियमित चलती रहनी चाहिए, लेकिन सभी को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना होगा। हम रोज कोरोना को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जहां तक कोविड सेंटर खोले जाने की बात है, तो प्रदेश में कोविड सेंटर नहीं खोले जाएंगे। अस्पतालों को बेहतर किया जाएगा।

अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बना रहे हैं, ताकि मरीज को सभी सुविधा एक ही जगह मिल जाएं। घर जाकर अधिकारियों द्वारा आयुष्मान कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि याद रखें अगर लापरवाही की तो संक्रमण बढ़ेगा और प्रदेश संकट में फंसेगा। इसलिए हम सबको मिलकर उपाय करना है। अपने लिए, अपनों की जान बचाने के लिए संक्रमण को रोकने के लिए आप हर स्वास्थ्य दिशा-निर्देश का पालन करें। सभी जगह क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम ने गाइडलाइन जारी कर दी है। उसका पालन करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।