गणतंत्र दिवस समारोह: फुल ड्रेस रिहर्सल परेड की एडीएम ने ली सलामी
सतना | गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 गरिमामयपूर्णं एवं भव्यता के साथ मनाये जाने हेतु आज समारोह स्थल पुलिस परेड ग्राउंड में अंतिम रूप देने हेतु प्रतिभागियों द्वारा फुल ड्रेस अंतिम अभ्यास किया गया। इस हेतु आयोजित कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप अपर कलेक्टर आई0जे0 खलखो ने परेड की सलामी ली, परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी देखीं तथा आवश्यक निर्देश भी दिए।
एसपी, एएसपी रहे मौजूद, गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूर्ण
आयोजित कार्यक्रम में विशेष सशस्त्र बल, पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिवीजन, स्काउट गाईड, शौर्या दल की प्लाटूनों ने अपने प्लाटून कमांडर के नेतृत्व में अनुशासित आकर्षक मार्च पास्ट किया तथा छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दीं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
परेड में शामिल होंगे 14 प्लाटून
गणतंत्र दिवस परेड में 14 प्लाटून शामिल रहेंगे जिसमें जिला पुलिस बल के दो, होमगार्ड के एक, फारेस्ट के एक, एनसीसी के पांच, स्काउट के दो, गाइड के एक, स्टूडेंट पुलिस कैडिट योजना के दो व शौर्या दल का एक प्लाटून शामिल रहेगा। परेड का नेतृत्व रक्षित पुलिस निरीक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा करेंगे। जबकि टूआईसी सूबेदार हृदय सिंह खुशराम रहेंगे। इसके अतिरिक्त परेड में सेंट क्लारेट स्कूल के छात्र-छात्राओं का बैंड दल रहेगा। फुल ड्रेस परेड में पुलिस और एनसीसी के कैडेटों के अलावा स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति का फाइनल रिहर्सल किया।
मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में
जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति और सम्पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सत्येन्द्र सिंह में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। डॉ. सिंह मुख्य समारोह में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित पीटी प्रर्दशन, मार्च पास्ट एवं झांकियों का प्रर्दशन भी किया जायेगा।