274 नए पॉजिटिव मिले, 3 मरीजों की मौत

274 नए पॉजिटिव मिले, 3 मरीजों की मौत

रीवा | जिले में कोरोना का संक्रमण काफी तेज गति से बढ़ रहा है। शनिवार को एक बार फिर कोरोना के 274 नए मरीज सामने आए हैं। यह आकड़े महज 1122 मरीजों की जांच में सामने आया है। यानी जिले में पॉजिविटी रेट शनिवार को भी 24 फीसदी से अधिक रहा या फिर ऐसा कहें कि जांच कराने वाला हर 24वां व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। वहीं रीवा में तीन कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। एसजीएमएच में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लिहाजा कोविड वार्ड का निरीक्षण करने पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला खुद पहुंच गए। इस दौरान कलेक्टर इलैयाराजा टी एवं वरिष्ठ चिकित्सक भी मौजूद रहें। मरीजों के बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है।

कोरोना का संक्रमण अप्रैल माह से ही जिले में कहर बन कर टूट रहा है। 1 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल के बीच 1 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। जबकि जनवरी से लेकर मार्च तक में इतने मरीज सामने नहीं आए थे। बढ़ते मामलों से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा सकते में है। बताया जा रहा है कि शनिवार को फिर से जिले में 274 मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कुल 1122 व्यक्तियों का सेंपल लेकर जांच किया है। जिसमें से 754 जांच आरटीपीसीआर से कराई गई, जिसमें 223 एवं एंटीजेन किट से की गई 368 जांच में 51 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से सभी का उपचार शुरू कर दिया गया है।

कुछ मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण एसजीएमएच में भर्ती कराया गया है। वहीं एसजीएमएच में भर्ती सीधी के एक मरीज की मौत हो गई। जबकि एक रीवा के रहने वाले व्यक्ति की मौत हुई है। हालांकि इस मरीज की कोरोना रिपोर्ट मृत्यु के बाद निगेटिव आ गई है, लेकिन इसके बाद भी परिजनों ने बॉडी लेने से इंकार कर दिया है। लिहाजा उक्त दोनों शवों का अंतिम संस्कार नगर निगम की टीम से कराया गया है। वहीं शहर के विंध्या अस्पताल मे ंभर्ती सतना के एक मरीज की मौत होना बताया गया है।

टीआई समेत 9 पुलिसकर्मी संक्रमित
इधर पुलिस विभाग में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में जिले के एक थाना प्रभारी समेत 9 पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले हैं। सभी को इलाज के लिए होम आइसोलेट किया गया है। इन्हें स्वास्थ्य विभाग ने उपचार किट मुहैया करा दी है। पुलिसकर्मियों में कोरोना के सामान्य लक्षण नजर आ रहे थे, जिसके कारण उन्होंने टेस्ट कराया था। लिहाजा उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल सभी की हालत सामान्य है।