स्कूल मान्यता के लिए अब ऐप से होगा आवेदन

भोपाल। शिक्षा सत्र 2020-21 से आठवीं तक की स्कूल मान्यता के लिए अब राज्य शिक्षा केंद्र के मोबाइल ऐप से आवेदन करना होगा। हाल ही में राज्य शिक्षा केंद्र ने निर्देश जारी किया है। हालांकि मान्यता के लिए बाकी की प्रक्रिया पुरानी ही रहेगी। नई मान्यता के लिए 20जनवरी से आवेदन जमा होना शुरू हो गए हैं।

बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है कि 31 मार्च के पहले स्कूल मान्यता जारी हो जाए ताकि नए शिक्षा सत्र में उक्त स्कूल में विद्यार्थियों को प्रवेश हो सके। अब प्रायवेट स्कूलों को आरटीई के तहत नवीन मान्यता-नवीनीकरण कार्य अब एम शिक्षा मित्र एप के माध्यम से होगा।