नगर निगम अफसर ने नहीं लगवाई वैक्सीन, हो गए कोरोना संक्रमित
सतना | कोरोना वायरस से जंग लड़ने और जारूकता फैलाने की जिम्मेदारी जिन सरकारी कंधों पर है वो खुद ही कोरोना को लेकर संजीदा नहीं रहे और परिणाम ये कि वायरस के निशाने पर आकर क्वारंटीन होना पड़ गया। सरकार लगातार फ्रंट लाइन वर्करों को पहले वैक्सीन लगवाई ताकि वो सुरक्षित रहें पर सतना में शहर के आला अफसर दूसरों को भले ही टीका लगवाने के लिए प्रेरित करते रहें हों पर खुद इससे बचते रहे और कोरोना संक्रमित हो गए।
बात नगरनिगर के एक अफसर की है जो विभाग में नंबर दो की हैसियत रखते हैं और वैक्सीन नहीं लगवाई लिहाजा कोरोना पॉजिटिव हो गए। नगर निगम में अब तक तीन बड़े अधिकारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अब इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग काराई जाए तो निगम का न जाने कितना अमला वायरस के करीब होगा। वहीं सतना में शुक्रवार को 11 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं । जबकि वायरस ने 92 की जान लील ली है। मरने वाले साल भर के भीतर के हैं जो सतना निवासी हैं और अलग-अलग शहरों में उपचार के दौरान मर चुके हैं। शहर में कई ऐसे भी हैं जो एक ही घर से कोरोना के शिकार हो चुके हैं।
सात दिनों में रेलवे में 3 पॉजिटिव
कोरोना की जांच अभी उतनी तादात में नहीं हो रही है जितना होना चाहिए। संक्रमित जिस तेजी के साथ बढ़ रहे हैं वैसे में हालात भयावह नगर आने वाले हैं। बीते सात दिनों के अंदर रेलवे में भी संक्रमण बढ़ा है और ताजा जानकारी आई है कि एक सप्ताह के भीतर ही रेलवे के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें एक एसएससी, एक एलटी और एक गार्ड कोरोना संक्रमित मिले हैं।
5 हजार 322 को लगा टीका
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिले में कोरोना वायरस के 11 नये मरीज मिले हैं , तथा 15 मरीज स्वस्थ्य हुये है। अब तक कुल 3752 पॉजीटिव मरीज पाये गये हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 3619 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, एक्टिव केस की संख्या 101 है। वहीं टीकाकरण में शुक्रवार के दिन 5 हजार 322 को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया जबकि 200 ऐसे हैं जो दूसरा डोज लगवा चुके हैं। शुक्रवार को सतना शहरी क्षेत्र में 1811, मैहर में 401, उचेहरा में 646, सोहावल में 300, मझगवां में 468, रामपुर बघेलान में 920, रामनगर में 550, नागौद में 226 का वैक्सीनेशन किया गया है।