प्रदेश में हमारी सरकार फिर भी प्रशासन में नहीं हो रही सुनवाई: हितानन्द शर्मा
सतना | प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद प्रशासनिक हल्के में पार्टी कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है। कार्यकर्ताओं का यह दर्द सोमवार को कार्यालय में पार्टी के प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा के सामने छलका। इस पर प्रदेश सह संगठन महामंत्री ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि ट्रांसफर- पोस्टिंग हमारा काम नहीं है, यह काम जिनका था उन्होने 15 महीने यह काम किया। हमारा काम विचारधारा को आगे बढ़ाना है और इस विचारधारा को आगे बढ़ाने वाले लोग ही हमारे आदर्श हैं।
उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओ का आव्हान करते हुए कहा कि कार्यकर्ता के नाते हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने दल को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित भाव से काम करें। गौरतलब है कि चित्रकूट में भगवान कामतानाथ के दर्शन के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे थे प्रदेश सह संगठन महामंत्री। प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री शर्मा ने इस दौरान सभी लोगों से एक- एक करके परिचय प्राप्त किया। इस दौरान सम्भागीय संगठन मंत्री श्याम महाजन,जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, सांसद गणेश सिंह, रामपुर के विधायक विक्रम सिंह विक्की मंचासीन रहे।
पांच में सिर्फ एक विधायक
पार्टी के जिले में पांच विधायक हैं लेकिन इनमें से मात्र एक रामपुर बाघेलान विधायक विक्रम सिंह बैठक में मौजूद रहे, जबकि मैहर, अमरपाटन, रैगांव और नागौद के विधायक इस बैठक से नदारत रहे। गौरतलब है कि प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा की मौजूदगी वाली इस बैठक के लिए जनप्रतिनिधियों सहित 194 लोगों को बुलाया गया था। भाजपा की बैठक में पहलीबार यह देखने को मिला कि पार्टी के प्रदेश सह संगठन महामंत्री जैसा ताकतवर नेता पार्टी कार्यालय में बैठा रहा और कई मंडल अध्यक्ष निर्धारित समय से देरी से या ये कहें कि बैठक शुरू होने के बाद आए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रभाकर सिंह, शंकरलाल तिवारी, सुरेन्द्र सिंह गहरवार, रामदास मिश्रा, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, योगेश ताम्रकार, लक्ष्मी यादव, गगनेन्द्र प्रताप सिंह, सुरेन्द्र सिंह बघेल, कमलाकर चतुर्वेदी, विनोद तिवारी,अरुण द्विवेदी, शंकर दयाल त्रिपाठी, पुष्पराज बागरी, प्रहलाद कुशवाहा, ममता पाण्डेय, विजया चैपड़ा, विमला पाण्डेय,यशोदा मिश्रा, बाबूलाल सिंह पटेल, अशोक गुप्ता, श्रीराम मिश्रा, रत्नाकर चतुवेर्दीदी शिवा, विकास सिंह परिहार, धर्मेन्द्र सिंह बिसेन, सरोज गूजर, कामता पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।