नियमों को रौंद खोल दी देशी शराब दुकान, 26 को CM से होगी शिकायत
सतना | मप्र में शराब की दुकानों को लेकर आए दिन एक नया विवाद सामने आ रहा है। हाल ही में एक शराब दुकान को लेकर जब पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मोर्चा खोला तो सरकार बैकफुट पर आ गई और जिस दुकान का विरोध उमा भारती ने किया उसमें परमानेंट ताला लग गया। मामला सतना में भी कुछ ऐसा ही है जहां भाटिया ग्रुप ने हाईवे पर ही अपनी मनमानी का मयखाना तान दिया, जबकि हाइवे पर शराब दुकान जो ग्राम पंचायत स्तर पर हो नहीं होनी चाहिए।
बावजूद इसके नियमों को रौंद आबकारी की रहमत से भाटिया ग्रुप की यह दुकान डंंके की चोट पर संचालित हो रही है। हालांकि इसको हटाने कलेक्टर से शिकायत की गई है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई न होने से अब 26 जनवरी को गांव वाले सीएम से शिकायत कर शराब दुकान को हटाने की मांग की जाएगी, इसके लिए 26 को ग्रामीण सतना पहुंचेंगे।
चौरहा का है मामला
भाटिया ग्रुप द्वारा मनमानी तरीके से देशी शराब की दुकान स्टेट हाइवे सतना- चित्रकूट मार्ग में खोल दी, यह दुकान ग्राम पंचायत चौरहा में है जिसे हाइवे से कम से कम 220 मीटर अंदर होनी चाहिए वह सतना -चित्रकूट सड़क मार्ग के किनारे खोल दी गई। हालांकि अब आबकारी का कहना है कि वो इस मामले में जांच कर रहा है लेकिन विभाग की सहभागिता इस दुकान से नकारी नहीं जा सकती क्योंकि आबकारी विभाग की संलिप्तता न हो तो सर्वोच्च न्यायालय की गाइड लाइन के विपरीत शराब दुकान खोलने का साहस भाटिया ग्रुप द्वारा न किया जाता।
हम देंगे शोकॉज
नियम विरुद्ध देशी शराब दुकान के मामले में आबकारी अधिकारी वीएस सोलंकी का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है और जांच के लिए टीम बनाई गई है, प्रतिवेदन आने के बाद भाटिया गु्रप को शोकाज जारी किया जाएगा और इसके बाद दुकान हटाने की कार्रवाइ की जाएगी। सवाल यह है कि आखिर मई 2020 से लगातार यह दुकान संचालित है और नियम विरुद्ध कारोबार किया जा रहा है। बावजूद इसके सीधी कार्र्रवाई के बजाय अभी भी प्रतिवेदन व जांच के नाम पर नोटिस की बात कही जा रही है।