अब वर्चुअल नहीं होगी कैबिनेट बैठक, मंत्रालय आएंगे सभी मंत्री: CM

भोपाल | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है वे अब मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा करेंगे। भोपाल के कोलार डेम के निकट फारेस्ट गेस्ट हाउस में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश पर मंथन बैठक में यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वे जब भोपाल के बाहर दौरे पर नहीं जाएंगे, उस दिन एक मंत्री के साथ अपने निवास पर चाय के साथ चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगले सप्ताह से कैबिनेट की बैठक वर्चुअल नहीं होगी यानि अब मंत्री बैठक में शामिल होने मंत्रालय आएंगे।

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी कार्य पद्धति में बदलाव करने वाले हैं। मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा को इसकी शुरूआत माना जा सकता है। हालांकि यह कांसेप्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। मोदी ने 2014 में जन संवाद के लिए चाय पर जो चर्चा का कार्यक्रम शुरू किया था लेकिन 2017 में शिवराज ने आगे बढ़कर टिफिन तक ले जा चुके हैं।

जनता की नब्ज टटोलेंगे
सूत्रों की माने तो चाय पर चर्चा शिवराज के लिए जनता की नब्ज टटोलने का जरिया है। वे मंत्रियों से उनकी परेशानी के साथ ही विभाग के कामकाज पर बात करेंगे। इसके साथ ही यह जानकारी भी हासिल करेंगे कि मंत्रियों और ब्यूरोक्रेट के बीच पटरी बैठ रही है या नहीं? दरअसल, मुख्यमंत्री पहले निर्देश दे चुके हैं कि विधायक और मंत्री क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, लिहाजा अफसर उनके अधीन ही काम करें।