भू-माफियाओं से अवैध जमीन छुड़ाकर गरीबों को दिए जाएंगे पट्टे: CM

भोपाल | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में पत्थरबाजों और मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए कड़ा कानून बनाया जाएगा, जिससे उन्हें आजीवन कारावास मिल सके। हर तरह के माफिया के वियद्ध अभियान चलाकर उन्हें नेस्तानाबूद किया जाएगा। भू-माफिया के अवैध कब्जे से जमीन छुड़ाकर उसके पट्टे गरीबों को दिए जाएंगे। अपराधी तत्वों के लिए सरकार वज्र से ज्यादा कठोर है तथा सज्जनों के लिए फूल से भी ज्यादा कोमल। मुख्यमंत्री चौहान निरंजनपुर, इंदौर (सांवेर विधानसभा क्षेत्र) में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

हितग्राहियों से किया संवाद
उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ का वितरण किया तथा विभिन्न नगरों में उपस्थित प्रधानमंत्री स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर योजना के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर नगरीय निकायों को 15वें वित्त आयोग की 149 करोड़ 05 लाख की राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया।