निगरानी: रैक प्वाइंट से उठाये नागार्जुन कम्पनी की यूरिया के 8 नमूने

सतना। मंगलवार और बुधवार को सतना रैक प्वाइंट में उतरी नागार्जुन कम्पनी की एक रैक यूरिया का मामला गर्माता जा रहा है। गुरुवार को रामपुर बाघेलान में पकड़े गये एक ट्रक यूरिया को वैध दस्तावेजों के अभाव में संबंधित विक्रेता की गोदाम में ही सीज कर दिया है। इधर रैक प्वाइंट के अलग-अलग स्थानों से यूरिया के 8 नमूने भी लिये गये हैं। उप संचालक द्वारा जिले के सभी ब्लाक प्रमुखों को संबंधित डीलरों के यहां पहुंची मात्रा और उसके बाद अन्य विक्रेताओं को हुई बिक्री पर पूरी नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। इन डीलरों की गोदामों से नमूने भी लिये जाएंगे।

इन डीलरों तक पहुंची खाद
विभागीय सूत्रों का कहना है कि नागार्जुन कम्पनी की 3 हजार एमटी यूरिया से लोड रैक मंगलवार को सतना पहुंची और बुधवार दोपहर तक खाली भी हो गई। इस रैक से पन्ना के चार डीलरों को 226.8, सतना के 11 डीलरों को 960, रीवा के 6 को 1076.8 व सिंगरौली के 3 डीलरों को 402.2 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित की गई है। इसके अलावा उमरिया 176.4, सीधी 75.6 तथा शहडोल के एक डीलर को 25.2 एमटी यूरिया नागाजुर्न कम्पनी द्वारा दी गई है।

बताते हैं कि मार्कफेड का नागार्जुन कम्पनी से अनुबंध न होने के चलते यहां सहकारी 70 और निजी 30 प्रतिशत आवंटन वाले फार्मूले का पालन नहीं हो पाया लिहाजा पूरी खाद कम्पनी द्वारा अपने डीलरों को दी गई है। यहां तक तो ठीक है पर जिस तरह से डीलर को आवंटित खाद दूसरे स्थान तक पहुंच रही है उसको देखते हुए कालाबाजारी की संभावना जताई जा रही है। रामपुर में बीतीरात जो कार्रवाई हुई उसमें भी विक्रेता के यहां उतारी जा रही यूरिया के साथ प्रिंसपल सार्टीफिकेट नहीं था। विक्रेता का कहना है कि उसका आवेदन डीडीए आफिस में लगा हुआ है। डीडीए ने कहा कि जांच करायेंगे। यदि आवेदन मिला तो मामला समाप्त नहीं तो खाद राजसात करेंगे।

कृभको की यूरिया लोड रैक भी पहुंची
मंगलवार-बुधवार को नागार्जुन कम्पनी की खाद यहां रैक प्वाइंट पर उतरने के बाद कृभको कम्पनी की यूरिया से लोड रैक भी गुरुवार को रैक प्वाइंट पर लग गई। उसके अनलोडिंग का कार्य भी शुरू हो गया है। इस रैक में 3000 एमटी यूरिया लोड है जिससे सहकारी क्षेत्र को 1700 एमटी यूरिया मिल रही है। सतना मार्कफेड 1650 तथा शेष पन्ना जिले को आवंटित की गई है। मार्कफेड के डीएमओ ने बताया कि रबी सीजन के दौरान इसके पहले कृभको कम्पनी की दो रैक यूरिया व डीएपी आ चुकी है। अभी जल्द ही इफ्को कम्पनी की एक रैक यूरिया भी पहुंच रही है।

रामपुर विक्रेता के यहां पीसी नहीं मिला। यदि उसका आवेदन कार्यालय में किया जाना पाया गया तो खाद सुपुर्द कर देंगे अन्यथा राजसात की कार्रवाई होगी। रैक प्वाइंट से नागार्जुन यूरिया के 8 नमूने लिये गये हैं। अन्य डीलरों के यहां नमूवा लेने के साथ ही बिक्री की पूरी जानकारी रखने के निर्देश मैदानी अमले को हैं।
बहोरीलाल कुरील
उप संचालक कृषि