कबड्डी: 24 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला

सतना। जिला एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान पर बाबूपुर में आयोजित कबड्डी एवं खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को सीनियर की 10, जूनियर की 9 और मिनी की 5 टीमों के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। इस दौरान लंबी व ऊंची कूद के अलावा दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

लंबी कूद में बराखुर्द पोईधा के पंकज सिंह प्रथम, सकरिया के विश्वजीत विश्वकर्मा द्वितीय व कुंआ के गजेंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे। जबकि ऊंची कूद में नकटी के ध्रुवराज सिंह ने प्रथम, बाबूपुर के विकास त्रिपाठी ने द्वितीय व सोहास के सुरेंद्र मल्लाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में कोटर के मिथुन सिंह प्रथम, रिंकू साहू द्वितीय एवं बाबूपुर के विवेक सिंह राठौर तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में बालकृष्ण शुक्ला, अशोक गुप्ता, सतीश सुखेजा, शिवचरण त्रिपाठी व संजीव गौतम के अलावा निर्णायक मंडल के पति राज सिंह बघेल, विजय सिंह, राम बहादुर सिंह, सुदीप सिंह, सुरेश तिवारी, मनदीप सिंह, अशोक सिंह,योगेंद्र सिंह व रोहित पांडेय, आयोजन समिति के उपाध्यक्ष द्वारिका मिश्रा, राकेश अग्निहोत्री 'रक्की', महेंद्र मिश्रा, सचिव इंद्रमणि द्विवेदी, कोषाध्यक्ष मोतीलाल कुशवाहा, सह सचिव अमित दुबे, उद्घोषक राकेश प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी ओपी तीसरे, सदस्य विपिन सिंह, राम प्रकाश त्रिपाठी, ध्रुवराज सिंह, पुष्पराज सिंह, अफसर सकरिया, डॉ. आरपी मिश्रा, राहुल मिश्रा, प्रमोद गौतम, बबलू चूली एवं धर्मदास सेन सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे। 

एमेच्योर कबड्डी में 13 चयनित 
मध्य प्रदेश एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन द्वारा खिरकिया जिला हरदा में आयोजित जूनियर बालक कबड्डी चयन प्रतियोगिता में सतना कॉर्पोरेशन सतना की टीम भाग लेगी। टीम में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में अर्जुन वर्मा, सतीश वर्मा, शुभम सिंह, रमाअंकित पांडे, राजवीर भदोरिया, युवराज सिंह , रवि पाल, अनूप भदौरिया ,सचिन वर्मा, शिवकांत केवट, अजय सिंह, आशीष भाई पटेल,  शिवमंगल सिंह शामिल किए गए हैं। प्रतियोगिता 24-28 जनवरी तक होगी।