पहले निकाय या पंचायत चुनाव, इसी माह होगा तारीखों का ऐलान

सतना | पिछले एक वर्ष से ज्यादा समय से लंबित चल रहे पंचायत व निकाय चुनाव कब कराए जाएंगे? इसकी घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग इसी माह कर सकता है। यह बात अलग है कि नगरीय निकाय चुनाव पहले होंगे कि पंचायत चुनाव इसको लेकर अगर - मगर की स्थिति बनी हुई है। यद्यपि पहले पंचायत चुनाव होंगे या निकाय के इस पर भी अगले कुछ दिनों में अंतिम फैसला ले लिया जाएगा। बहरहाल फैसला जो भी हो लेकिन निकाय या पंचायत में से किसी एक का चुनाव कराने का घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग को हर हाल में करवाने होंगे। चुनाव करवाने के लिए हाईकोर्ट ने भी निर्देश दिए हैं।

15 से 20 दिनों में फैसला 
राजनैतिक दलों की मांग है कि नगरीय निकाय चुनाव से पहले पंचायतों के चुनाव हो जाएं, लेकिन पंचायतों के चुनाव की तिथियां घोषित करने में निर्वाचन आयोग अभी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि पंचायत निर्वाचन के संबंध में बहुत सारी कार्रवाईयां शासन स्तर पर लंबित हैं। ये कार्यवाईयां आगामी 15 से 20 दिनों में पूरी कर ली जाएंगी। इसके बाद ही पंचायत निर्वाचन कराने पर विचार किया जा सकता है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो पहले नगरीय निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं। 

इसलिए हो रही दिक्कत 
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद नगरीय निकाय या पंचायत में से एक चुनाव कराने की घोषणा इसी माह करने की बाध्यता राज्य निर्वाचन आयोग के सामने है लेकिन आयोग के सामने सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि वह कौन सा चुनाव पहले कराए? दरअसल, परीक्षा की तिथियों के चलते यह समस्या खड़ी हो रही है। एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 30 अपै्रल से 18 मई तक हैं जबकि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 12 जून तक, ऐसे में यदि इन परीक्षाओं के बाद चुनाव कराए जाते हैं तो बरसात लग जाएगी, बरसात में ग्राम पंचायत के चुनाव नही हो सकते। नगरीय निकाय के चुनाव बरसात में भी किसी तरह कराए भी जा सकते हैं। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि यदि अगले 10 से 15 दिनों के अंदर पंचायत निर्वाचन से संबंधित खामियां नहींं दूर होती तो पहले नगरीय निकाय चुनाव कराने की घोषणा हो सकती है। 

दावेदारों की बढ़ी धड़कनें 
नगरीय निकाय चुनाव पंचायत चुनाव के पहले होने की संभावनाओं को देखते हुए नगरीय निकाय में अपनी किस्मत आजमानें की तैयारी में जुटे दावेदारों की धड़कनें बढ़ गई हैं। नगर निगम सतना समेत जिले की 12 नगरीय निकायों में से 11 में चुनाव होने हैं। मैहर नगर पालिका का कार्यकाल अभी बकाया है। इन नगरीय निकायों में यदि मतदाताओं की बात करें तो 3 लाख 83 हजार 382 मतदाता मौजूदा समय में हैं जिसमें से 1 लाख 98 हजार 862 पुरुष व 1 लाख 84 हजार 501 महिला मतदाता हैं।