रोक के बावजूद विकसित हो रही अवैध कॉलोनी, खाली प्लॉटों में मिला कचरा
सतना | नगर निगम आयुक्त आईएएस तन्वी हुड्डा ने गुरूवार को शहर के आठ वार्डों का भ्रमण किया। आयुक्त ने निगम के वार्ड क्र. 1, 5, 6, 10, 11, 24, 25, 42 के नागरिकों से संवाद किया । उन्होने नागरिकों से सफाई, घर-घर कचरा संग्रहण वाहन के नियमित आने , पानी की सप्लाई तथा प्रकाश व्यवस्था की जानकारी ली। इसी के साथ ही नागरिकों को कचरा सार्वजनिक स्थान पर न फेकने एवं कचरा वाहन में ही डालने की समझाइस भी दी गई। भ्रमण के दौरान यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि शहर के वाहृय वृद्धि में तेजी से बिना अनुमति के भवनों का निर्माण एवं अवैध कॉलोनियों का विकास हो रहा है।
रोक के बावजूद लगातार विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों को लेकर अधीक्षण यंत्री को निर्देशित किया गया कि निगम सीमान्तर्गत विकसित हो रही अवैध कालोनी को शक्ति से रोक लगाई जाए। किसी भी स्थिति में नवीन अवैध कालोनियों का विकास न हो। इस बात का प्रयास हो। भ्रमण के दौरान नगर निगम आयुक्त तन्वी हुड्डा को कई प्लॉटों में कचरा मिला।
व्यंकटेश मंदिर के सामने, मुख्त्यारगंज पेट्रोल पम्प के बगल में उमाचरण गुप्ता के मकान के सामने, स्वामी चौराहा के बगल में, रेलवे फाटक जाने वाले मार्ग में, उमरी हाउस के सामने, बम्हनगवां में खाली जगहों पर, मोहनी अपार्टमेंट वार्ड क्र. 25 के सामने, सहकारी बैंक के बगल से, श्रीराम अपार्टमेंट वार्ड क्र. 24 के सामने, नगर निगम कालोनी कृष्ण नगर के सामने एवं टिकुरिया टोला कंधी गली के सामने कचरा पाया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी को वार्डो में प्रात: झाडू लगाकर एवं नालियों से कचरा निकलवा कर कचरा एकत्रित कराने एवं इस तरह एकत्रित कचरे को प्रतिदिन निस्तारित कराए जाने के निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही कार्यपालन यंत्री पेयजल को वार्ड क्र. 6 बम्हनगवां में हैंडपम्प सुधरवाए जाने के निर्देश दिए गए।
वर्षा के पहले पूर्ण कराएं निर्माण
इसी के साथ ही वार्ड क्र. 1 विराट नगर के आगे चल रहे नाली निर्माण के कार्यो का निरीक्षण किया गया एवं अभियंताओं को आदेशित किया गया कि नाली निर्माण कार्य के जिन प्रकरणों में सक्षम स्वीकृति एवं कार्यादेश जारी हो चुके हैं, वह कार्य वर्षा से पूर्व करा लिए जाएं, ताकि वर्षा के समय सहज पानी की निकासी हो सके, जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो।