नए साल से मुंबई जाने वाली ट्रेनों के बढ़ेंगे फेरे, कम होगी सफर की मुश्किल

सतना त्योहारी सीजन का वक्त गुजरने के बाद अब रोजगार के सिलसिले में मुंबई,गुजरात जाने वाले लोगोंं की संख्या में इजाफा हो रहा है। आरक्षण कार्यलयोंं मे हालात यह है कि जनरल टिकट काउंटरों जैसे रिजर्वेशन काउंटरों मे लंबी कतार लग रही है। अगलें महीनें तक लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनें फुल है। मारा-मारी इस कदर है कि अब तत्काल का भी सहारा नही है । काउंटर से एक दो टिकट ही तत्काल मे निकल रही है जबकि इसकी लाइन 24 घंटे पहले से ही लगनी शुरु हो जाती है।

इसी बीच रेलवे ने भीड़ मे कुछ राहत देने का निर्णय लिया है। बताया जाता है कि त्यौहार दीपावली और छठ के दौरान जो स्पेशल ट्रेने चलाई गई थी उन गाड़ियों को जनवारी माह मे भी दौड़ाने का फैसला लिया है। सतना स्टेशन से गुजरने वाली अप-डाउन की 5 गाड़ियों के फेरे बढाए जाएगे। पश्चिम मध्य रेलवे जोन की मुख्य जनसंर्पक अधिकारी प्रियंका दीक्षित ने बताया गया कि ये गाड़ियां पहले की तरह निर्धारित दिन ,ठहराव ,समय-सारणी व कोच कम्पोजीशन के अनुसार ही चलेंगी।

इन गाड़ियों की बढ़ी अवधि

  • 01033 पुणे-दरभंगा (बुधवार) 6 जनवरी से 27 जनवरी  तक
  • 01034 दरभंगा-पुणे (शुक्रवार) 8.जनवरी  से 29 जनवरी  तक
  • 01115 पुणे-गोरखपुर  गुरुवार) 7 जनवरी से 28 जनवरी तक
  • 01116 गोरखपुर-पुणे (शनिवार) 9जनवरी से 30 जनवरी  तक
  • 02135 पुणे-मंडुवाडीह (सोमवार) 4 जनवरी  से 25 जनवरी तक
  • 02136 मंडुवाडीह-पुणे (बुधवार) 6 जनवरी  से 27 जनवरी  तक
  • 02165 एलटीटी-गोरखपुर (गुरुवार, सोमवार) 4 जनवरी  से 1 फरवरी तक
  • 02166 गोरखपुर-एलटीटी (शुक्रवार, मंगलवार) 5 जनवरी से 2फरवरी तक
  • 02167 एलटीटी-मंडुवाडीह (दैनिक) 1जनवरी  से 31जनवरी  तक
  • 02168 मंडुवाडीह-एलटीटी (दैनिक) 2जनवरी  से 1 फरवरी तक