भण्डारण की क्षमता बढ़ाने बनेंगे चार नए ओपेन कैप
रीवा | खरीदी केन्द्र में पहुंचने वाले किसानों के अनाज को सुरक्षित रखने के लिए सरकार के निर्देश पर जिले में दर्जन भर ओपेन कैप की व्यवस्था बनाई जा चुकी है। लगातार हो रही खरीदी के बीच अनाज के भण्डारण को लेकर जिले में चार नए ओपेन कैप खोले जाने का निर्णय लिया गया है। जिसे लेकर जिला खाद्य नियंत्रक एमएनएच खान सहित खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर लिया है। बताया जा रहा है कि परिवहन के दृष्टिकोण से चयनित स्थल सटीक हैं लिहाजा अब इन्हें अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
समझा जा रहा है कि जल्द ही ओपेन कैप को अमली जामा पहनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे भण्डारित अनाज को रखने में सहूलियत होगी। जानकारी के अनुसार घूमा, क्योंटी, गढ़, कटरा, भेड़रहा, करहिया, चाकघाट, गढ़, इटार पहाड़, नौबस्ता तथा कौआढान में उदित इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में ओपेन कैप संचालित हैं।
ये क्षेत्र हुए शामिल
हासिल जानकारी के अनुसार नए ओपेन कैप निर्माण के लिए जिन क्षेत्रों को शामिल किया गया है उनमें मऊगंज, गुढ़ स्थित इटार पहाड़, नईगढ़ी व सेमरिया शामिल है। बताया जा रहा है कि इन चार नए केन्द्रों का संचालन शुरू हो जाने के बाद भण्डारण की काफी हद तक समस्या दूर हो जाएगी। हालांकि सूत्रों की मानें तो ओपेन कैप में बारिश के दौरान अनाज के खराब होने की प्रबल संभावना रहती है। ऐसे में बारिश पूर्व परिवहन भी आवश्यक रहेगा।
दो स्थान पर संचालन में विलम्ब
बताया जा रहा है कि 6 लाख क्विंटल अनाज के भण्डारण को लेकर त्योंथर स्थित वेदगवां में अनाज भण्डारण के लिए निर्माण कार्य कराया जाना था। लेकिन संबंधित ठेकेदार के गंभीर रूप से बीमार हो जाने की वजह से इस प्रक्रिया के पूर्ण होने की संभावना काफी कम बताई जा रही है। वहीं नौबस्ता में बनने वाले 40 हजार क्विंटल के स्टील सेलो के निर्माण पर भी तकनीकी व्यवधान आ गया है। लिहाजा इसके भी मुकम्मल होने की संभावना इस वर्ष बेहद कम है।