बरगी परियोजना: सीएम से मिले मंत्री और सांसद
सतना। सुरंग और लिफ्ट की पेच में फंसी बरगी परियोजना को गति प्रदान करने राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल और सतना सांसद गणेश सिंह ने बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर इस ज्वलंत मुद्दे पर करीब ढेड़ घंटे तक बातचीत की और प्रोजेक्ट की यथास्थिति के संबंध में जानकारी देते हुए चर्चा की। जानकारी के अनुसार सीएम श्री चौहान से चर्चा में इस बात पर मंथन हुआ कि रास्ते की रुकावट को कैसे दूर कर सतना में बरगी का पानी लाया जाए?
प्रमुख सचिव अजीत केसरी की उपस्थिति में स्लीमनाबाद में बन रही सुरंग में हो रही अनावश्यक देरी एवं अन्य वैकल्पिक उपायों पर विचार किया गया। मुलाकात के बाद सांसद गणेश सिंह ने उम्मीद जताई है कि वर्ष 2023 तक काम पूूरा हो जाएगा। इस अवसर पर सांसद गणेश सिंह ने सेमरिया चौक में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर जो बजट की कमी के कारण अनावश्यक विलंब हो रहा है उसके लिए बजट आवंटन पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा लिलजी बांध के संबंध में किसानों को जमीन के शासकीय परे देने पर भी विचार विमर्श किया।
राष्ट्रीय स्तर के एक्सपर्ट होंगे शामिल
विश्व भर में विख्यात दिल्ली की डेलही मेट्रो रेल डेवलप कॉपोर्रेशन (डीएमआरसी) और स्ट्रक्चर टनल के एक्सपर्ट के साथ सतना सहित विंध्य के प्रोजेक्ट के संबंधित प्रतिनिधियों की बैठक आगामी 17-18 जनवरी को बुलाई गई है जहां बरगी नहर की रुकावट और इसमें तीव्रता लाने संबंधी विषय पर चर्चा की जाएगी।