नर्मदा संरक्षण अभियान को कांग्रेस ने दिया समर्थन
भोपाल। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के नर्मदा संरक्षण अभियान का मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने समर्थन किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सकारात्मक विपक्ष के दृष्टिकोण से कांग्रेस ऐसे किसी भी अभियान में सरकार का साथ देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि हो सकता है सरकारी स्वर बोलने वालों को ऐसे सुझाव औपचारिक लगें, लेकिन सरकार गंभीर नहीं है, इसलिए बार-बार आवाज उठाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि नर्मदा जी को संकट से बचाने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है, जिसमें सरकार, स्थानीय समुदाय, स्वयंसेवी संगठन और वैज्ञानिक संस्थान सभी की भागीदारी हो। इन प्रयासों के माध्यम से ही हम नर्मदा नदी की स्वच्छता और संरक्षण सुनिश्चित कर सकते हैं, जिससे यह नदी आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदायिनी बनी रहे।
उन्होंने कहा कि सकारात्मक विपक्ष के दृष्टिकोण से कांग्रेस ऐसे किसी भी अभियान में सरकार का साथ देने के लिए पूरी तरह से तैयार है, क्योंकि व्यक्तिगत रूप से मेरा मानना है कि हमारे छोटे-छोटे कदम मिलकर बड़ा बदलाव ला सकते हैं, बशर्ते सभी प्रतिबद्ध हों और निरंतर प्रयास करते रहें।