बहनों को ठगने में कसर नहीं छोड़ रही सरकार

बहनों को ठगने में कसर नहीं छोड़ रही सरकार
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार द्वारा लाड़ली बहनों के खातों में रक्षा बंधन के पहले 250 रूपए डालने के फैसले को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया क सरकार प्रदेश की बहनों को ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश की बहनों को ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कह रहे हैं कि लाड़ली बहनों के एकाउंट में इस बार 250 रुपए ज़्यादा दिए जाएंगे। लेकिन वे इस बात का कोई हिसाब नहीं दे रहे कि पिछले रक्षाबंधन पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी कि वह कितनी लाड़ली बहनों को मिल रहा है। इसी तरह भाजपा ने लाड़ली बहनों की सम्मान राशि तीन हज़ार रुपये प्रतिमाह करने का वादा किया था, लेकिन अब उसका ज़िक्र तक नहीं किया जा रहा। इसलिए बहनों को दिए जा रहे 250 रुपए का ढिंढोरा पीटने के बजाय अब सरकार को बहनों से माफ़ी मांगनी चाहिए कि उनसे गैस सिलेंडर और लाड़ली बहना सम्मान राशि को लेकर जो वादा किया था, उसे भाजपा ने ना तो निभाया है और न निभाने का कोई इरादा है।