किसानों ने ट्रैक्टर परेड कर सौंपा ज्ञापन

प्रदेश में संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में किसानों द्वारा लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसके चलते किसान यूनियन टिकैत ने राज्य में तहसील से जिला मुख्यालयों पर ट्रैक्टर परेड कर किसानों की मांगों की ओर एक बार फिर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया। किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी विष्णु शर्मा ने कहा कि हमने किसानों की मांगों खासकर केंद्र सरकार का तीसरा कार्यकाल शुरू हो गया ऐसे में केंद्र सरकार इस मामले में नई कमेटी का गठन कर इस कानून को तत्काल लागू करे। फसलों के उचित लाभकारी मूल्य के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाए। इसके लिए सीटू 250 के फार्मूले को लागू किया जाए। देश में अलग से किसान आयोग का गठन करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि आज परेड में किसानों के अलावा सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष भाई मुरारी सिंह तोमर सहित अन्य संगठनों के बडी संख्या में नेता शामिल रहे। यूनियन के जिला अध्यक्ष जयवीर राणा ने कहा कि किसानों की मांगे पुरानी है। एमएसपी गारंटी कानून लागू किया जाए, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू की जाए, जमीनों की लूट को रोका जाए आदि मांगों को लेकर यह मार्च निकाला गया। किसानों की मांगे जब तक पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।