महाविद्यालय संचालक ने तोड़ी कॉलेज में लगी प्रतिमा
रीवा | जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर स्थित अरुण तिवारी स्मृति महाविद्यालय पहड़िया में वर्ष 2000 में विधानसभा अध्यक्ष रहे स्व. श्रीनिवास तिवारी ने समाजसेवी स्व. अरुण तिवारी की प्रतिमा का अनावरण किया था। जिसे बगैर किसी परमीशन के महाविद्यालय संचालक बालेन्द्र शुक्ला ने तोड़ दिया। गौर करने वाली बात यह है कि स्व. तिवारी द्वारा वर्ष 2000 में अनावरण किए गए प्रतिमा को इसलिए नहीं तोड़ा जा सकता है क्योंकि उस समय वह विधानसभा अध्यक्ष थे और प्रोटोकॉल में थे। वैसे भी किसी प्रतिमा को तोड़ना अपराध की श्रेणी में आता है परंतु महाविद्यालय संचालक ने 19 वर्ष पूर्व कॉलेज परिसर में लगाई गई प्रतिमा को तोड़ दिया।
कॉलेज गिराने का हुआ था आदेश
महाविद्यालय का सीमांकन किए जाने के बाद जब यह साबित हो गया था कि उक्त कॉलेज शासकीय भूमि पर बनाया गया है ऐसे में उस भवन को गिराने के आदेश भी दिए गए थे। लिहाजा कॉलेज संचालक इस मामले को लेकर रेवेन्यू बोर्ड तक गए थे। हालांकि वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली थी।
शासकीय भूमि में है कॉलेज
अरुण तिवारी स्मृति महाविद्यालय पहड़िया जिस आराजी नंबर में बनाया गया है वह शासकीय भूमि है। हालांकि संचालक उक्त भूमि जिसमें कॉलेज बना है, उसे निजी बता रहे हैं परंतु तत्कालीन मुख्य सचिव द्वारा तत्कालीन रीवा कलेक्टर राहुल जैन को लिखे गए पत्र में उक्त भूमि का सीमांकन कराने के लिए कहा था। वर्ष 2002 एवं 2004 में किए गए सीमांकन के बाद यह स्पष्ट हुआ था कि जिस स्थान पर महाविद्यालय का निर्माण किया गया है वह शासकीय है एवं उसका नंबर 357 है। जबकि महाविद्यालय संचालक जिस भूमि को अपना बता रहे हैं, वह आराजी नंबर 356 है।