मास्क नहीं पहनने वालों को ओपन जेल में रखा जाएगा: CM

भोपाल | मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए सरकार अब कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के लिए सख्ती करने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा बैठक में कहा कि मास्क ना पहनने वालों को सीख देने के लिए कुछ समय के लिए ओपन जेल में रखा जाए। इसके साथ ही ऐसे लोगों पर जुर्माना भी लगाया जाए।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए जनजागरण अभियान चलाएं और इसमें सभी वर्गों का सहयोग लें। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में अस्तालों में बेड की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गणगोर त्यौहार घर पर ही मनाएं। सार्वजनिक रूप से त्यौहार मनाने तथा मेलों आदि की अनुमति नहीं होगी। मुख्यमंत्री कहा कि जिस तरह से इंदौर में संक्रमितों की संख्या बढ़ी है, उस हिसाब से वहां 10 हजार बेड की व्यवस्था की जाए। प्रशासन ध्यान रखे कि निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए शासन द्वारा निर्धारित फीस ली जाए। 

बेड की संख्या बढ़ाने निजी अस्पतालों से हो अनुबंध
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक गरीब मरीज का निशुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाए। उन्हें आयुष्मान कार्ड के आधार पर निशुल्क चिकित्सा दें। साथ ही आवश्यकतानुसार जिन निजी अस्पतालों में बेड्स खाली हैं, उनके साथ अनुबंध कर बेड्स की संख्या बढ़ाएं। उन्होने कहा कि कोरोना के संबंध में गलत तथ्य प्रकाशित नहीं होने चाहिए। लेकिन सही तथ्य प्रकाशित होते हैं तो तत्परता के साथ कार्रवाई की जाए।