पेयजल संकट को लेकर नगर परिषद कार्यालय में नागरिकों ने जड़ा ताला
रीवा | चाकघाट नगर में पेयजल संकट को लेकर आक्रोशित नागरिकों ने नगर परिषद कार्यालय में ताला जड़ दिया और कार्यालय के बाहर पेयजल सप्लाई व्यवस्था के विरोध में नारेबाजी की। काफी समय बाद एसडीएम त्योंथर के निर्देश पर नगर परिषद सीएमओ पूजा द्विवेदी चाकघाट कार्यालय परिसर में पहुंची तो आंदोलनकारी उनसे अपनी समस्याएं रखीं। पेयजल संकट की समस्या सुनते ही सीएमओ पेयजल सप्लाई का निरीक्षण करने नगर की ओर निकल पड़ीं। तब तक कर्मचारी नगर परिषद कार्यालय में बंधक ही बनी रहे। सीएमओ के नगर निरीक्षण से वापस आने के बाद नगर परिषद कार्यालय गेट में लगा ताला प्रदर्शनकारियों ने खोला।
मिली जानकारी के अनुसार नगर चाकघाट में लंबे समय से पेयजल संकट विद्यमान है। कुछ स्थानों पर पानी सप्लाई में गंदा पानी आ रहा है, तो कुछ स्थानों पर पानी की सप्लाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है। 6.50 करोड़ की लागत से बनी पेयजल योजना की सार्थकता भी समझ से परे होती जा रही है। ऐसी स्थिति में नागरिकों का आक्रोश फूट पड़ा और वे पानी संकट समाधान के लिए नगर परिषद कार्यालय में पहुंच गए। इसके पूर्व भी नगर परिषद कार्यालय में महिलाओं ने पानी को लेकर अपना विरोध प्रकट किया था किंतु उसके बावजूद भी नगर परिषद प्रशासन द्वारा किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई।
आज चाकघाट में नागरिकों ने नगर परिषद कार्यालय में ताला जड़ दिया। ताला दोपहर लगभग 12 बजे जड़ा गया जिससे नगर परिषद के अधिकांश कर्मचारी कार्यालय में बंद हो गए। प्रदर्शनकारियों में नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद नामदेव, सुधीर केसरवानी, सुनील ताम्रकार, गोविन्द गुप्ता, कृष्ण कुमार केसरवानी,अतुल केसरवानी, नारायण केसरवानी, बसंत लाल गुप्ता, रवि गुप्ता, सुनील ताम्रकार, श्रीमती पार्वती, श्रीमती कलावती, श्रीमती शकुंतला, बृजेश कुमार,आदि की उपस्थिति प्रमुख रही।