बर्ड फ्लू: भरहुत नगर में 12 कबूतर तो घुनवारा में 25 तेंगा पक्षी मिले मृत

सतना | जिले में भी अब पक्षियों के मौत के आंकडे तेजी से बढ़ने लगे हैं रविवार को तीन दर्जन से ज्यादा पक्षियों की मौत सामने आई हैं। तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों से लोगों के  बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। इंसानों से कोरोना अभी गया नहीं है कि बर्ड फ्लू नाम की एक और बड़ी बीमारी पक्षियों के लिए कहर बन कर टूट रही है। प्रदेश में कौओं की मौत से जारी हुए अलर्ट को लेकर भले ही जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि न हुई हो लेकिन वेटनरी डाक्टर अपनी तरफ से पूरी सर्तकता बरत रहे हैं। बताया जाता है कि शहर में भरहुत नगर में झा हास्पिटल के पास लोगों की छत व घरों के बाहर 12 कबूतर तो मैहर में घुनवारा गांव में रोड किनारे एक साथ 25 तेंगा पक्षी मृत पाए गए हैं। 

किए गए डिस्पोज
मृत पक्षियों की सूचना मिलते ही वेटनरी विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। बताया गया कि भरहुत नगर में वेटनरी डॉ. ब्रहस्पति भारती, तो घूनवारा में डा. पीके द्विवेदी मौके पर पहुंचे थे। वेटनरी विभाग की टीम द्वारा मृत पक्षियों के अवशेषों को सावधानी पूर्वक इकट्ठा कर डिस्पोज किया गया है। 

आज आ सकती है रिपोर्ट
बताया गया कि जिले से कौवे, महोखा और एक कबूतर का सेम्पल भोपाल लैब में भेजा गए है जिसकी रिपोर्ट लगभग आज आने की बात कही जा रही है। इस रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि यहां के पक्षियों में जो मौत सामने आ रही हैं वह कहीं एच 5 एन 8 वर्ड फ्लू के संक्रमण के कारण तो नहीं हैं। 

कोरोना की तरह ही बरते सावधानी 
पशु पालन विभाग के संयुक्त संचालक राजेश मिश्रा ने बताया कि अभी तक रीवा संभाग में कही भी एच 5 एन 8 वर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट का इंतजार है इसके बाद ही स्पष्ट हो जाएगा कि पक्षियों की मौत वर्ड फ्लू है या नहीं। अभी तक इस एवियन इनफ्लूंएजा को लेकर ये सामने नहीं आया है कि ये पक्षियों से इंसानों में फैलता है लेकिन फिर भी सर्तकता बहुत जरूरी है, अगर पक्षी मृत मिलते हैं तो सबसे पहले उनसे दूरी बना लीजिए। इसकी सूचना अतिशीघ्र पशुपालन विभाग को दें। कोरोना वायरस के बचाव की तरह ही मृत पक्षियों के पास जाने पर मुंह में मास्क व हाथ में दस्तानों का इस्तेमाल करें।