पृथक विंध्य प्रदेश: नक्शे को अंतिम रूप देने में जुटे आंदोलनकारी
सतना | हमारा विन्ध्य हमें वापस लौटा दो के मुद्दे को लेकर जनमत तैयार करने में जुटे आंदोलनकारी पृथक विंध्यप्रदेश का स्वरूप तय करने नक्शे को अंतिम रूप देने की कवायदों में जुट गए हैं। दरअसल आंदोलनकारी 25 मार्च को बीटीआई में आयोजित की जाने वाली आमसभा के पहले विंध्य प्रदेश का स्वरूप तैयार कर लेना चाहते हैं। इसके लिए विंध्यांचल के साथ साथ मैकलांचल व बुंदेलखंड के कुछ इलाकों तक संपर्क कर जनमत तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को दतिया पहुंचकर विंध्य प्रदेश के पुनर्निर्माण के फायदे गिनाए गए।
इसके पूर्व सतना, रीवा व सीधी में ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर कवि, लेखक, साहित्यकार व समाज के विभिन्न क्षेत्र में योगदान देने वाले बुद्धिजीवियों के साथ पृथक विंध्य प्रदेश की मांग कर रहे विंध्य संग्राम परिषद के सदस्यों ने बैठक आयोजित कर रूपरेखा बनाई थी। अब नक्शा तैयार कर परिषद के पदाधिकारी हर क्षेत्र में पहुंचकर लोगों के फीडबैक ले रहे हैं और नक्शे पर संसोधन करने के लिए सुझाव आमंत्रित कर रहे हैं। दतिया में ऐसा ही जनमत तैयार करने परिषद पदाधिकारियों के साथ आंदोलन की अगुवाई कर रहे मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि नक्शे में यदि कोई बात छूट रही हो तो जनता सुझाव दे ताकि एक ऐसे विंध्य प्रदेश का स्वरूप तैयार हो सके जो न केवल सशक्त हो बल्कि स्थानीय भावनाओं के भी अनुरूप हो।
डेलौरा में नेताओं का जमघट आज
'हमारा विन्ध्य हमें लौटा दो' यदि पृथक विन्ध्य प्रदेश बनाने की मांग को लेकर 10 मार्च को स्थानीय डेलौरा में शाम 5 बजे से आम सभा का आयोजन किया गया है। सभा में कई नेताओं का जमघट रहेगा। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी और पत्रकार भी मौजूद रहेगें, जो विन्ध्य प्रदेश के महत्व और इसके भावी परिणामों की जानकारी देकर आमजनों से समर्थन मांगेंगे। हालांकि इस सभा को लेकर क्षेत्रीय लोगों में जबरदस्त उत्साह व्याप्त है।