बोरपानी के बाद अब कोंढाली में उल्टी दस्त से पांच पीड़ित; एक महिला की हालत गंभीर
पांढुर्णा। बोरपानी के बाद अब कोंढाली में 5 मरीज उल्टी दस्त से पीड़ित बताए गए हैं, इनमें से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पांढुर्णा विकासखंड के बोरपानी गांव में उल्टी-दस्त के प्रकोप के बाद अब कोंडाली गांव में उल्टी-दस्त के मरीज बढ़ने लगे हैं। इस गांव में शुक्रवार तक लगभग 5 से अधिक मरीज उल्टी-दस्त के मिले हैं। जिनमें से करिश्मा पति विजय भलावी की हालत गंभीर होने पर उसे 108 एंबुलेंस से नांदनवाड़ी अस्पताल से पांढुर्णा सिविल अस्पताल लाकर भर्ती किया गया है।
कोंडाली गांव में राजू उईके, सुरेश डोंगरे सहित अन्य लोगों की उल्टी-दस्त से तबीयत बिगड़ी है, जिनका इलाज नांदनवाड़ी अस्पताल में जारी है। अचानक उल्टी-दस्त के मरीज बढ़ना सवालों के घेरे में खड़ा हो गया हैं कि आखिर किस वजह से दोनों गांव में हैजा फैला है।
इसका जवाब किसी भी अधिकारी के पास नहीं है। वहीं पीएचई विभाग के एसडीओ सुभाष गाडगे अभी भी बोर का पानी शुद्ध होने की बात कह रहे हैं। इस मामले में बीएमओ डॉक्टर दीपेंद्र सलामे का कहना है कि सूचना के बाद कोंडाली में लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है।