11 तरह के माफियाओं पर कार्रवाई की, 1500 करोड़ से ज्यादा की जमीन मुक्त

भोपाल/इंदौर। प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने शुक्रवार को सरकार द्वारा माफियाओं पर चल रही कार्रवाई को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- हमें विरासत में गुंडों और अपराधों वाला मध्य प्रदेश मिला था, जिससे मुक्ति के लिए हमारी सरकार ने बीड़ा उठाया।

सरकार ने भूमाफिया, शराब माफिया, मिलावटखोर, सहकारी माफिया और वसूली माफिया समेत 11 तरह के माफियाओं पर कार्रवाई की। इनके कब्जे से हमने प्रदेश में 1500 करोड़ से ज्यादा की जमीन मुक्त करवाई। गृहमंत्री ने कहा कि जो प्रदेश देश में कला और संस्कृति की राजधानी थी, उसे भाजपा सरकार ने गुंडों और अपराधियों का गढ़ बना दिया था। हमारी सरकार ने प्रदेश को अपराधी और भयमुक्त बनाने के लिए काम शुरू किया। भाजपा सरकार में भू-माफिया बिन डर और भय के लोगों के जमीन, प्लाट, मकान हड़प लेते थे। 

हमने भूमाफिया, सहकारी समिति, वसूलीखोर, ड्रग माफिया, पत्रकारिता की आड़ में गोरखधंधा करने वाले, अवैध माफिया, शराब तस्कर पर कार्रवाई की है। इतना ही नहीं, भगवान की जमीन पर भी भूमाफियों ने कब्जा कर लिया था, हमने इनके खिलाफ भी कार्रवाई की। हमने इंदौर से ही इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी, जो भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश में चली। 

उज्जैन में 470 करोड़ की जमीन मुक्त कराई
मंदसौर की पशुपतिनाथ मंदिर की ढाई सौ करोड़ की जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा था, जिसे सरकार ने मुक्त करवाया है। उज्जैन की करीब 470 करोड़ की जमीन मुक्त करवाई है। इस प्रकार इंदौर, भोपाल सहित पूरे प्रदेश में हमने करीब 1500 करोड़ रुपए की जमीन मुक्त करवाई है।

लिस्टेड बदमाश पर रासुका लगाई
सेंधवा का लिस्टेड बदमाश संजय यादव पर पूर्व में 48 केस दर्ज थे। 49वां केस दर्ज कर पुलिस ने रासुका लगाकर उसे भोपाल की सेंट्रल जेल भेज दिया है। उसने जो अवैध रूप से लोगों की प्रॉपर्टी हड़प रखी थी, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इंदौर में 600 प्लॉट धारकों को मुख्यमंत्री प्लॉट के दस्तावेज 26 जनवरी को झंड़ावंदन के बाद सौंपेंगे।

गृहमंत्री द्वारा बताई गई मुख्य बातें

  • सरकार ने भूमाफियाओं के खिलाफ इंदौर से कार्रवाई शुरू की।
  • मप्र में हमने 11 तरह के माफिया को चिन्हित किया।
  • 615 भू माफिया पर कार्रवाई की गई। 
  • 694 शराब माफिया पर शिकंजा कसा गया।
  • 150 मिलावट माफिया पर कार्रवाई की। 
  • 69 सहकारी माफिया पर कार्रवाई की गई।
  • 149 वसूली माफिया के खिलाफ अभियान 
  • चलाया गया। 
  • 1053 वाहनों को जब्त  किए गए।
  • 1500 करोड़ की सरकारी भूमि को मुक्त कराया गया।
  • 7 सौ से ज्यादा करोड़ की मंदिर की जमीन मुक्त करवाई
  •  इंदौर में मुक्त 600 से 800 प्लॉट धारकों को मुख्यमंत्री प्लॉट के दस्तावेज देंगे।

विजयवर्गीय निचले स्तर की राजनीति कर रहे 

कैलाश विजयवर्गीय को लेकर कहा कि वे निचले स्तर की राजनीति कर रहे हैं। वे गुंडे और भूमाफियों के लिए आंदोलन कर रहे हैं। हमें भाजपा के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। डेढ़ साल से बांग्लादेशी आतंकी विजयवर्गीय की रैकी करने वाले बयान पर कहा कि हमारी सरकार सभी की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार उनके दावे को जांच रही है, जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।