एटीएम फ्रॉड: कार्ड बदलकर खाते से पार कर दिए 5 लाख

सतना | एटीएम बूथ में पैसा निकालने आए अधेड़ की मदद करने के बहाने जालसाजों ने कार्ड बदल लिया। कार्ड बदलकर जालसाजों ने अधेड़ के खाते से 5 लाख रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज मिलने पर अधेड़ के होश उड़ गए। अधेड़ के द्वारा बैंक एकाउंट में रोक लगवाने के पश्चात पुलिस और साइबर सेल में शिकायत की है। 

यूं दिया था वारदात को अंजाम इस संबंध में सभापुर थानान्तर्गत हरिहरपुर रिमारी निवासी देवशरण शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन देकर बताया कि 5 जनवरी को वह स्टेट बैंक कोटर शाखा के अपने खाता क्र. से जारी एटीएम कार्ड लेकर एटीएम बूथ में पैसे निकालने गया। बूथ में एक युवक पहले से खड़ा हुआ था। मशीन में कार्ड लगाने के दौरान कुछ गलती हुई।

तब युवक ने बोला कि मै पैसा निकल देता हूं। युवक ने मशीन में अपना कार्ड लगाया और मुझसे नम्बर डायल कराया। तब भी पैसा नही निकला तब युवक ने कहा कि आपका कार्ड खराब हो गया है। पैसा न निकलने पर एटीएम कार्ड लेकर घर चला गया। लेकिन वह कार्ड दूसरा था जो आरोपी ने बदलकर दे दिया था। इस बीच जालसाजों ने खाते से पांच लाख रुपए निकाल लिए। जानकारी लगने पर बैंक खाता लॉक करा दिया है। 

रीवा में पकड़े गए बदमाशों ने कबूली वारदात 
एटीएम फ्रॉड कर लोगों के खाते से रुपये पार करने वाले बदमाशों से रीवा-सतना की संयुक्त टीम राज उगलवाने में लगी हुई है। बदमाशों ने दो दर्जन से अधिक फ्रॉड की घटनाओं को अब तक कबूल किया है। बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। जिससे जाहिर है कि पकड़े गए फ्रॉड पेशेवर हैं। जानकारी के अनुसार रीवा पुलिस ने बीती रात एटीएम फ्रॉड करने वाले तीन बदमाशों को एक-एक करके पकड़ा गया है।

बदमाशों को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है। पुलिस की एक विशेष टीम लगातार एटीएम फ्रॉड करने वाले बदमाशों से पूछताछ कर रही है। अब तक बदमाशों ने दो दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है। ये घटनाएं रीवा-सतना एवं सीधी जिला में की गई हैं। पुलिस इनसे फ्रॉड के दौरान खातों से निकाले गए कैश को बरामद करने का प्रयास कर रही हैं। वहीं गैंग के सरगना की तलाश भी कर रही है। पकड़े गए बदमाशों ने सभापुर क्षेत्र में एटीए कार्ड बदलकर खाते से 5 लाख रुपए निकालने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। 

पीड़ित ने की जालसाज युवक की पहचान
एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रकम पार करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों के कबूलनामे के बाद सभापुर पुलिस जालसाजी के शिकार हुए देवशरण शर्मा को लेकर रीवा पहुंची। पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्री शर्मा ने पकड़े गए जालसाजों को देखकर उनकी पहचान कर ली है। श्री शर्मा ने पुलिस को बताया कि तीन में से किस आरोपी ने उनका कार्ड मदद के बहाने बदल लिया था। 

इस तरह फंसाते थे जाल में 
पकड़े गए बदमाश एटीएम बूथ में मौजूद रहते थे। उनके द्वारा ऐसे व्यक्ति को टॉरगेट किया जाता था, जिन्हे एटीएम से रुपये निकालने में कठिनाई होती थी। बदमाश मदद के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल लेते थे। इसके बाद उसके खाते से सारा जमापूंजी पार कर देते थे।

एटीएम कार्ड से की है शॉपिंग 
दरअसल एक दिर में एटीएम से चार बार ही रुपये निकल पाते थे। इसमें अधिकतम चालीस हजार रुपये ही निकाले जा सकते हैं। ऐसे में ये फ्रॉड एटीएम कार्ड का उपयोग शॉपिंग में भी करते थे। अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि बदमाशों ने इन कार्डों से टीव्ही, फ्रीज एवं वासिंग मशीन तक खरीदा है। पुलिस इन समानों की भी जब्ती करेगी।