MP में ईवीएम से होंगे नगरीय निकाय चुनाव

भोपाल | मध्यप्रदेश में में नगरीय निकाय चुनाव में ईवीएम से ही वोटिंग होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने मतपत्र के जरिए चुनाव कराने की मांग की थी। आयोग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। कांग्रेस ने कहा आयोग ने बीजेपी सरकार के दबाव में ये फैसला किया है। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटिंग के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग ने अपनी अधिसूचना में स्पष्ट किया है कि प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम के जरिए ही होंगे। यानि वोटिंग ईवीएम  से ही होगी। इसके पीछे वजह ये बताई गई है कि मतदान ड्यूटी में जाने वाले अधिकारी कर्मचारी ईवीएम वोटिंग में ट्रेंड हैं।

मतदान का समय बढ़ा
मध्य प्रदेश के 407 नगरीय निकाय चुनाव में होने वाले चुनावों में इस बार मतदाताओं को मतदान के लिए एक घंटा ज्यादा मिलेगा। इस संबंध में मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को गुरुवार दोपहर आदेश जारी कर दिए। पहले मतदान का समय सुबह 7 बजे से लेकर शाम में 5 बजे तक होता था। इस बार कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आयोग ने 1 घंटे का समय बढ़ा दिया है। अब मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा।