चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही भाजपा
भोपाल। पूर्व कमलनाथ ने आरोप लगाया कि भाजपा की पोल खुल गई है। भाजपा चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता शिक्षा और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर टिकी हुई है। कमलनाथ ने कहा कि देश की जनता को समझ आ गया है कि देश के विकास का मतलब जन-जन का विकास होता है।
भोपाल। पूर्व कमलनाथ ने आरोप लगाया कि भाजपा की पोल खुल गई है। भाजपा चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता शिक्षा और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर टिकी हुई है। कमलनाथ ने कहा कि देश की जनता को समझ आ गया है कि देश के विकास का मतलब जन-जन का विकास होता है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा के ढोल की पोल खुल गई है। भाजपा शुरू से ही चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने और जनता को बुनियादी मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रही है लेकिन जनता शिक्षा, रोज़गार, महंगाई और विकास जैसे बुनियादी मुद्दों पर टिकी हुई है. यह चुनाव देश की जनता की जागृति की अद्भुत मिसाल है। उन्होंने कहा कि अब भारत के 140 करोड़ लोगों को अच्छी तरह समझ आ गया है कि देश के विकास का मतलब जन-जन का विकास होता है और यह विकास तब तक नहीं हो सकता, जब तक नौजवान को रोज़गार, किसानों को फ़सल का उचित मूल्य, महिलाओं को आर्थिक सहायता, व्यापारी को व्यापार करने का अनुकूल माहौल और समाज के वंचित वर्ग को बराबरी की हिस्सेदारी नहीं मिलती।
न्याय पत्र से जनता में जागी नई आशा
कमलनाथ ने दावा किया कि कांग्रेस के न्याय पत्र ने देश के नागरिकों में नई आशा और ऊर्जा का संचार किया है। चुनाव के पहले चार चरणों में मतदाता कांग्रेस के पक्ष में आए हैं और बाक़ी के तीन चरण में उससे भी ज़्यादा समर्थन कांग्रेस पार्टी को देने वाले हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. मतदान का नतीजा 4 जून को आएगा।