जीडीसी की कार्यशाला में छात्राओं को गेस्ट ने दिए कौशल विकास के टिप्स

रीवा। शासकीय कन्या स्रात्कोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग में आयोजित 15 दिवसीय व्यक्तित्व विकास एवं कौशल विकास की कार्यशाला में छात्रों को मुख्य अतिथि ने कई जरूरी टिप्स दिए। छात्राओं के साथ कई अनुभव भी साक्षा किए।

ज्ञात हो कि जीडीसी के इतिहास विभाग में 15 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें चौथे दिन मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल अनुराग मेहरा कमांडिंग आफीसर 3 एमपी बटालियन मौजूद रहे। उन्होंने छात्राओं के साथ कई अनुभव साक्षा किए। व्यक्तित्व विकास के कई पहलुओं की जानकारी दी।

चरित्र निर्माण के लिए जरूरी चीजों की जानकारी पॉवर प्वाइंट के माध्यम से दी। मुख्य अतिथि ने बालिका दिवस का महत्व भी बतलाया। उन्होंने एसएसबी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के बारे में भी जानकारी दी। छात्राओं को बताया कि सभी का उद्देश्य तय होना चाहिए। अपन मंजिल और लक्ष्य तय कर आगे बढ़ना चाहिए। हमेरा राष्ट्र के लिए समर्पित होने की भावना होनी चाहिए। कार्यशाला में इतिहास विभाग की प्रोफेसर विभा श्रीवास्तव, महेन्द्रमणि द्विवेदी एवं प्रोफेसर सुधा सोनी मौजूद रहीं।