पब्लिक के बीच अपना विश्वास बनाएं अफसर: शिवराज सिंह
भोपाल | मंत्रालय में मंत्रियों और अफसरों की वर्चुअल बैठक साढ़ चार बजे शुरू हो गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार को पब्लिक से बेहतर फीडबैक कोई नहीं देता। उनके लीडर मंत्री हैं और अफसरों को उनकी लीडरशिप में काम करना है। उन्होंने कहा- यह दुर्भाग्य है कि किसी अफसर को डांट देता हूं तो जनता ताली बचाती है। ऐसा लगता है कि अफसरों के प्रति कहीं अविश्वास सा है। ये नहीं होना चाहिए।
आप जनता के बीच अपना विश्वास बनाएं और उनकी बात सुनें और समस्याएं दूर करें। यह निर्देश मुख्यमंत्री ने नए साल में मंत्रियों और सीनियर अफसरों को दिए। मुख्यमंत्री सीधे मंत्रालय पहुंचे। इस वर्चुअल बैठक में मंत्रियों के अलावा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के अलावा सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सभी विभागों के प्रमुख शामिल हैं।
सरकारी रोजगार के साथ अन्य विकल्पों पर विचार करें
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि अपने विभाग की लंबित परियोजनाओं की मॉनिटरिंग बढ़ाइए। ऐसी योजनाएं जो उपयोगी नहीं है, उनकी सूची तैयार करें। शासकीय सेवाओं के लिए विभाग सिंगल विंडो के लिए काम करे और श्रम सुधारो को प्रभावी रूप से लागू करे। अफसर आउट आॅफ बॉक्स जाकर सोचें। सरकारी रोजगार के साथ अन्य विकल्पों पर विचार करें। इससे पहले शासन की वर्ष 2021 की डिजिटल डायरी और डिजिटल कलेंडेर का विमोचन किया।