नहीं मिला मुआवजा तो रोका बाइपास का काम

सतना | जमीन का मुआवजा न मिलने से नाराज दिनेश सिंह ने बुधवार को बमुरहा (भरजुना) के पास बेला- सतना बाइपास मार्ग ( रोड क्रासिंग के लिए बन रहे पुल) का काम रुकवा दिया। काम रोके जाने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे रघुराज नगर एसडीएम पीएस त्रिपाठी की समझाइश के बाद काम शुरू हो सका। इस दौरान तहसीलदार बीके मिश्रा भी मौजूद रहे। 

64 लाख के करीब है मुआवजा 
बताया जाता है कि, ले-आउट में हुए बदलाव के बाद दिनेश सिंह की लगभग एक एकड़ आराजी और बाइपास के निर्माण में ली गई है जिसका मुआवजा 64 लाख के करीब बनता है। इसी मुआवजे की राशि के लिए दिनेश ने बाइपास के निर्माण कार्य में रोक लगाई थी। मुआवजे को लेकर आक्रोशित दिनेश सिंह की समस्या का समाधान करने के लिए एसडीएम पीएस त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार बीके मिश्रा ने आश्वस्त किया है कि अगले दो महीने के अंदर सामने वाले के मुआवजे की समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। एसडीएम के आश्वासन व समझाइश के बाद काम दोबारा शुरू कराया गया। 

8 लोगों का नहीं मिला मुआवजा 
बताया जाता है कि बाईपास के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा किसानों को दे दिया गया था लेकिन बाद में ले आउट चेंज होने की वजह से कुछ और जमीन सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित करनी पड़ी जिसका मुआवजा अभी तक वितरित नहीं हो पाया है। ऐसे लगभग 8 लोग हैं। इनमें से सिर्फ एक ही व्यक्ति है जो काम रोक रहा है। 

आपसी सहमति से होती है रजिस्ट्री 
बताया जाता है कि भूमि अधिग्रहण की एक लम्बी प्रक्रिया है इसके लिए धारा 11 का प्रकाशन किया जाता है, ऐसे में विभाग और किसान के बीच आपसी सहमति से रजिस्ट्री का प्रावधान किया गया है। इसमें विभाग प्रस्ताव तैयार करता है उसके बाद भूमि स्वामी की स्वीकृति ली जाती है। भूमि स्वामी की स्वीकृति के बाद कलेक्टर के आदेश से रजिस्ट्री होती है। बताया जाता है कि एनएच के अधिकारियों ने अभी तक दिनेश से रजिस्ट्री नहीं कराई है।