महाराष्ट्र के पूना से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव

रीवा | महाराष्ट्र के पूना से रीवा पहुंचे युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वह जिला चिकित्सालय में आइसोलेट था, जिसका सेंपल रविवार को जांच के लिए लिया गया था। उसकी रिपोर्ट मंगलवार की सुबह आई है। जिसके बाद युवक को पीटीएस कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाण सागर कॉलोनी में रहने वाला युवक महाराष्ट्र के पूना में निजी नौकरी करता था। वह रविवार को रीवा पहुंचा था। रीवा पहुंचते ही युवक पहले जिला चिकित्सालय गया, जहां पर थर्मल स्क्रीनिंग कराया था। यहां चिकित्सकों ने कोरोना संदिग्ध मरीज मानते हुए आइसोलेट कर दिया था। जहां सेंपल जांच के लिए लिया गया था।

मंगलवार की सुबह बॉयरोलाजी लैब से उसकी रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें युवक को कोरोना पॉजिटिव बताया गया था। फिलहाल युवक को कोविड केयर सेंटर पीटीएस में रखा गया है, जहां स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में उसका उपचार चल रहा है। अब युवक के कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि युवक किसी माध्यम से रीवा तक पहुंचा था, उसके साथ कौन-कौन था।

शहर का वार्ड क्रमांक 30 कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने रीवा शहर के वार्ड क्रमांक 30, तरहटी में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के कारण बल्लम अग्रवाल के घर से हाफीज पन्नी वाले के घर से होते हुए इलियास अंसारी बीड़ी वाले के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करने का आदेश दिया है। कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

कंटेनमेंट एरिया में निवास करने वाले सभी निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अधिकृत व्यक्तियों के अतिरिक्त सभी का प्रवेश वर्जित होगा। कंटेनमेंट एरिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा अन्य स्थानीय कर्मचारियों के दल तैनात किये गये हैं। इनके द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रों के प्रत्येक घर में जाकर निर्धारित प्रपत्र में व्यक्तियों की जानकारी तैयार की जायेगी। 

बायरोलॉजी लैब से प्राप्त जांच रिपोर्ट में 713 लोग निगेटिव पाए गए हैं। जबकि 938 जांच अभी भी पेंडिंग हैं। वहीं 31 सेंपलों को रिजेक्ट कर दिया गया है। जिसकी दोबारा जांच कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटे में 409 नए संदिग्ध मरीजों को ट्रेस करके उनका सेंपल जांच के लिए लिया है।

3 हुए डिस्चार्ज , 23 एक्टिव केस
इधर एक राहत भरी खबर भी आई है। जिले में गत दिवस संक्रमित पाए गए 3 लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गए हैं, जिन्हे सकुशल घर पहुंचा दिया गया है। अब जिले में 23 एक्टिव प्रकरण बचे हुए हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इनमें से ज्यादातर जल्द ठीक होने की कगार पर हैं, उनका दोबारा जांच कराया जा रहा है।