बदलाव: फिर लगेगा स्टेशन में नया तिरंगा

सतना | सतना स्टेशन में एक बार फिर 100 फिट ऊचे पोल में लगा तिरंगा बदला जाएगा। बताया जाता है कि अभी जो तिरंगा लगा वह काफी गंदा हो गया है। यात्रियों की शिकायत के बाद मंडल रेल प्रशासन ने इसे बदलने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जल्द ही सतना एवं रीवा में 24 घंटे 365 दिन लहराने वाले राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान के साथ फिर से नया ध्वज लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 14 मार्च को पश्चिम -मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह, मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास एवं सांसद गणेश सिंह की उपस्थिति में स्टेशन में 100 फिट ऊंचे पोल पर तिरंगा फहराया गया था। 29 मई को तूफान के चलते तिरंगा क्षत्रिग्रस्त हो गया था जिसे नीचे उतारने में रेलवे को पसीनें छूट आए थे वही रीवा में पोल गिर गया था। इसके बाद रेलवे ने राष्ट्रीय ध्वज को फिर से फहराने के लिए दूसरी डिजाइन तैयार की गई थी। 

डबल मजबूती का पोल 
जो पोल लगा वह पूर्व की अपेक्षा ज्यादा मजबूत है, 150 किमी के तूफान में भी 100 फिट ऊंचे हाईमास्ट को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। पहले जो पोल लगा था वह 75 किमी की रफ्तार का तूफान ही झेल सकता था, रीवा में गर्मी के दिनों में चले तूफान के कारण पोल नीचे गिर गया था। इस घटना के बाद पूरे डीवीजन में ज्यादा मजबूती वाले पोल को लगवाने का रेलवे ने निर्णय लिया था। 

तो मैहर का कब आएगा नम्बर 
जबलपुर मंडल के लगभग सभी बडे स्टेशनों में राष्ट्रीय ध्वज लगाया जा चुका है लेकिन मैहर स्टेशन में 100 फिट ऊंचे पोल में अभी तक तिरंगा नहीं लगाया गया है। वरिष्ट रेलवे अधिकारियों की मानें तो मार्च में ही फ्लैग लगाना था लेकिन कोरोना काल की वजह से तिरंगा नहीं लग पाया है।