रीवा से चोरी छिपे नागपुर रवाना हुई तीन यात्री बसें
रीवा | महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मरीजों के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर ट्रांसपोर्ट ने महाराष्टÑ के लिए जाने वाली बसों के संचालन पर रोक लगा दी है। ऐसी स्थिति में रीवा आरटीओ द्वारा भी नागपुर तक चलने वाली बसों की परमिट रद्द कर दी है। ताज्जुब की बात यह है कि परिवहन विभाग द्वारा दी गई सख्त हिदायत के बाद भी नए एवं पुराने बस स्टैण्ड से शुक्रवार को तीन बसें यात्रियों को लेकर नागपुर के लिए रवाना हुई हैं। ऐसी स्थिति में कोरोना के बढ़ने का खतरा रीवा में बढ़ गया है।
शासन द्वारा दिए गए निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि 21 मार्च से 31 मार्च तक कोई भी यात्री बस नागपुर या अन्य किसी जिले में नहीं जाएगी। परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इस आदेश के बाद आरटीओ रीवा ने नागपुर के लिए जाने वाली सभी बसों का परमिट रद्द कर दिया है। बताया गया है कि रीवा से नागपुर के लिए एसटीए में एक बस का परमिट दिया गया था जो हनुमना से नागपुर जाती थी।
वहीं आॅल इंडिया ट्रेवल्स के नाम पर तीन बसें जाती थीं, जिनका भी परमिट शुक्रवार से ही रद्द कर दिया गया है। जिला परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि ट्रांसपोर्ट कमिश्नर द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद रीवा से नागपुर या महाराष्टÑ के किसी भी अन्य जिले के लिए परमिट के साथ रिजर्व पार्टी के लिए भी बसों के संचालन पर रोक लगाई गई है। सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि शुक्रवार को नए एवं पुराने बस स्टैण्ड से नंदन ट्रेवल्स, गुडविल ट्रेवल्स एवं विजयंत ट्रेवल्स की बस नागपुर सवारी लेकर रवाना हुई हैं।
पुलिस की भूमिका संदिग्ध
रीवा नए एवं पुराने बस स्टैण्ड से नागपुर के लिए जाने वाली बसों की जानकारी पुलिस को है। लिहाजा आरटीओ रीवा द्वारा नागपुर के लिए रद्द किए गए परमिट के बाद भी शुक्रवार को अपने निर्धारित समय में तीन यात्री बसों का रीवा से नागपुर को रवाना होना पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बना देता है। गौर करने वाली बात यह है कि नए बस स्टैण्ड में समान थाने की पुलिस मौजूद रहती है। जबकि पुराने बस स्टैण्ड में सिविल लाइन के जवान भी रहते हैं। ऐसी स्थिति में एजेंटों द्वारा सवारियों को गुमराह कर उन्हें बस में बैठाना और नागपुर के लिए आवाज लगाना वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को नहीं सुनाई दिया। ऐसे में यह माना जा रहा है कि नागपुर तक जाने वाली बसों में पुलिस की अहम भूमिका है।