हांफ रहा पोर्टल, कैसे जमा हो जीएसटी
सतना। जीएसटी के मासिक रिटर्न थ्री-बी जमा करने की अंतिम तारीख 20 जनवरी है। इधर काउंसिल द्वारा जुलाई 2017 से अबतक के जीएसटीआर-1 बिना लेट फीस 17 जनवरी तक जमा देने की राहत दी थी। पर, पोर्टल के पिछले सात दिनों से सही तरीके से काम न करने के चलते डीलर और कर सलाहकारों को भारी परेशानी हो रही है। कर सलाहकार भी लगातार शिकायत कर रहे हैं। सुधार की दिशा में कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आए।
अंतिम तारीख 20 जनवरी, डीलर और कर सलाहकार परेशान
जिला जीएसटी बार एसोसियेशन सतना के अध्यक्ष एसपी सिंह का कहना है कि रिटर्न दाखिल नहीं हो पाने के कारण कर सलाहकार जीएसटी काउंसिल को ट्वीट कर रहे हैं। इसमें बताया जा रहा है कि पिछले 6-7 दिनों से आपके पोर्टल पर बार-बार एरर आ रहा है। शनिवार को भी जीएसटीआर-3बी के साथ जीएसटीआर-1 रिटर्न फाइल नहीं हो पा रहे हैं। शिकायत में कहा जा रहा है कि जीएसटीआर-1 के लिये मिली राहत तथा थ्री-बी की आखिरी डेट को बढ़ाएं। पोर्टल की सजा व्यापारी को क्यों मिले।
परेशानी कैसी-कैसी
जीएसटी विभाग का पोर्टल करदाताओं के साथ-साय कर सलाहकारों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। पिछले सात दिनों से इसपर जब भी जीएसटीआर-1 और जीएसटीआर-3बी रिटर्न को जमा करने की कोशिश की जाती है, पोर्टल एरर दशार्ने लगता है। ऐसे में रिटर्न दाखिल ही नहीं हो पा रहे हैं। और यदि जमा हो भी रहे हैं तो दो-दो दिन लग रहे हैं। कर सलाहकारों और करदाताओं का कहना है कि पूर्व में भी रिटर्न दाखिल करने में पोर्टल की परेशानी आती रही है फिर भी जीएसटी विभाग ध्यान नहीं देता है। इसके चलते पेनल्टी जमा करनी पड़ती है।
जीएसटी का पोर्टल हमेशा परेशान करता है। इस बार तो उसने हद ही कर दी है। गत 7 दिनों से लगातार जीएसटी का पोर्टल एरर दर्शा रहा है। जब भी रिटर्न जमा करने की कोशिश की जाती है, यही हाल होता है। ऐसे में जीएसटीआर-1 और जीएसटीआर-3बी रिटर्न ही जमा नहीं हो पा रहे हैं।
एड. एसपी सिंह, अध्यक्ष जिला जीएसटी बार एसोसिएशन