विदिशा में 9 हजार वेतन पाने वाले रोजगार सहायक के पास मिली ढाई करोड़ की सम्पत्ति
भोपाल | विदिशा जिले के लटेरी जनपद पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक राजन उर्फ राजेश यादव के घर गुरुवार को लोकायुक्त ने छापेमारी की। इस दौरान उसके पास से करोड़ों की सम्पत्ति मिली। लोकायुक्त की टीम रोजगार सहायक राजन यादव के लटेरी और ग्राम तिलौनी स्थित दोनों घरों में पहुंची और सम्पत्ति की जांच की। लोकायुक्त निरीक्षक नीलम पटवा ने बताया कि रोजगार सहायक के पास दो पोकलेन मशीन, लग्जरी कार, मोटरसाइकल, 34 बीघा जमीन और लटेरी में दो प्लॉट सहित सवा लाख रुपए घर में नगद कुल ढाई करोड़ रुपए तक की सम्पत्ति पाई गई है। उसके पास करीब 40 बीघा पैतृक जमीन भी है। निरीक्षक नीलम पटवा ने बताया कि 3 मार्च को गांव के दो लोगों ने लोकायुक्त में शिकायत की थी।
8 साल की नौकरी, करोड़ों की सम्पत्ति
राजन यादव पिछले 8 साल से रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ था। करीब 8 साल पहले उसकी नौकरी लगी थी। नौकरी की शुरूआत में उसे 3 हजार रुपये मासिक वेतन मिलता था, लेकिन अब वर्तमान में करीब 9 हजार रुपये मासिक वेतन मिलता है। यदि 9 हजार रुपये मासिक वेतन के हिसाब से ही पिछले 8 साल का वेतन जोड़ा जाए तो करीब साढ़े 8 से 9 लाख रुपये हो रहा है। लेकिन उसके पास से करीब ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा की चल अचल सम्पत्ति मिली है। टीम दिनभर जांच पड़ताल करती रही।